17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sawan 2023: श्रीकाशी विश्वनाथ का हुआ भागीरथी श्रृंगार, प्रयागराज में हेलीकॉप्टर से कांवरियों पर फूलों की बारिश

सावन के चौथे सोमवार पर काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ अन्य सोमवार की अपेक्षा कहीं ज्यादा उमड़ी हुई है. रात से ही बाबा का जलाभिषेक करने के लिए शिवभक्तों की कतार लगनी शुरू हो गई थी.भोर में मंगला आरती के बाद गर्भगृह के पट झांकी दर्शन के लिए खुले तो लोग जयकारे लगाने लगे.

Varanasi News: यूपी में सावन के चौथे और अधिकमास का दूसरे सोमवार पर काशी विश्वनाथ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है. इस मौके पर काशी विश्वनाथ भागीरथी रूप में श्रद्धालुओं को दर्शन दे रहे हैं. भोर से ही श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए कतार में खड़े हैं. परिसर में हर हर महादेव और बोल बम के नारे की गूंज सुनाई दे रही है.

इसके साथ ही प्रदेश के अन्य शिवालयों पर भी श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. काशी, मेरठ, बाराबंकी और अयोध्या के बाद सावन के चौथे सोमवार का प्रयागराज में कांवरियों पर हुई हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई.

सावन के चौथे सोमवार पर काशी विश्वनाथ मंदिर में लाखों शिव भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है. श्रद्धालु और कांवरिए कतार में खड़े होकर बाबा का जलाभिषेक ओर दुग्धाभिषेक कर कर रहे हैं. चौथे सोमवार पर बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन के लिए अधिक भीड़ उमड़ी हुई है. मंगला आरती के बाद बाबा विश्वनाथ के कपाट शिव भक्तों के लिए खोल दिया गए. इसके लिए देर रात से ही लाखों की संख्या में कांवरिए जल लेकर काशी पहुंच गए थे.

गंगा घाट से लेकर मंदिरों तक कांवरियों का हुजूम दिखाई दे रहा है. हर हर महादेव के नारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज रहा है. काशी विश्वनाथ मंदिर के चारों गेट से कांवरियों और आम श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जा रहा है. तीसरे सोमवार की अपेक्षा चौथे सोमवार पर भक्तों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है.

Also Read: बरेली के नवादा में बवाल के बाद सावन के सोमवार पर आज पुलिस अलर्ट, हर- हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय

गेट संख्या 1,2,3 और 4 से सीधे मंदिर परिसर के अंदर श्रद्धालु प्रवेश कर रहे हैं. भारी भीड़ के मद्देनजर श्रीकाशी विश्वनाथ धाम और जिला प्रशासन की ओर से कतारबद्ध श्रद्धालुओं को गर्भगृह तक पहुंचाने के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है. प्रयास किया जा रहा है कि इस समय सीमा के अंदर श्रद्धालुओं का दर्शन करा दिए जाएं. बाबा के द्वार जाने वाले रास्तों पर को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है.

प्रवेश करते ही कतार को सीधे गर्भगृह की तरफ मोड़ दिया जा रहा है. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण सावन में काशी विश्वनाथ के गर्भगृह में प्रवेश और स्पर्श दर्शन की अनुमति नहीं है. भक्तों को बाहर से ही झांकी दर्शन कराए जा रहे हैं. वहीं बाहर बड़े-बड़े पात्र लगाए गए हैं. इनसे होकर गंगाजल और पूजन सामग्री सीधे बाबा पर अर्पित हो रही है.

इसके साथ ही पूरे कॉरिडोर क्षेत्र में कांवरियों की सुविधा के लिए रेड कारपेट बिछाया गया है. धूप और बरसात से बचाव के लिए पूरे कॉरिडोर में क्षेत्र में जर्मन हैंगर लगाए गए हैं. किसी भी श्रद्धालुओं की तबीयत खराब होने की स्थिति में जगह-जगह मेडिकल फैसिलिटी का भी इंतजाम किया गया है.

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि सावन में बाबा विश्वनाथ के अलग अलग स्वरूप के दर्शन प्रत्येक सोमवार को भक्तों को कराए जा रहे हैं. अभी तक पहले सोमवार पर बाबा विश्वनाथ के चल प्रतिमा का श्रृंगार, दूसरे सोमवार पर गौरी शंकर श्रृंगार, तीसरे सोमवार पर अमृत वर्षा श्रृंगार के दर्शन हो चुके हैं.

चौथे सोमवार पर श्रद्धालु भागीरथी श्रृंगार का दर्शन कर रहे हैं. इसके बाद पांचवे सोमवार पर तपस्यारत पार्वती श्रृंगार, छठवें सोमवार को शंकर पार्वती गणेश श्रृंगार, सातवें सोमवार को अर्धनारीश्वर श्रृंगार और आठवें सोमवार को रुद्राक्ष श्रृंगार के दर्शन श्रद्धालुओं को होंगे. इसके अलावा बाबा का दरबार भी फूलों से सजाया गया है.

सावन के चौथे सोमवार को काशी में अन्य शिवालयों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. शहर के केदारेश्वर, मृत्युंजय महादेव मंदिर, सारंग नाथ, कर्मदेश्वर महादेव और बीएचयू स्थित विश्वनाथ मंदिर समेत अन्य देवालयों में सुबह से लोग भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने इस तरह किया काशी का जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी से सांसद हैं, इसलिए वह इसका जिक्र करना अक्सर नहीं भूलते. रविवार को मन की बात कार्यक्रम में सावन का जिक्र करते हुए उन्होंने काशी विश्वनाथ को याद किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि सावन की वजह से इन दिनों 12 ज्योतिर्लिंगों में भी खूब श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. आपको यह जानकर भी अच्छा लगेगा कि बनारस पहुंचने वाले लोगों की संख्या भी रिकॉर्ड तोड़ रही है. अब काशी में हर साल 10 करोड़ से भी ज्यादा पर्यटक पहुंच रहे हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ भी कर चुके हैं जिक्र

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी काशी में पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने की बात कह चुके हैं. उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में गोवा से ज्यादा ज्यादा पर्यटक आ रहे हैं और यह धर्म के प्रति लोगों के बढ़ते झुकाव और आस्था का परिणाम है. सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आज सर्वाधिक संख्या में पर्यटक आ रहे हैं. पहले गोवा नंबर एक पर था जबकि उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर था. लेकिन पिछले साल 80 लाख पर्यटक गोवा गये जबकि काशी में सात करोड़ और ब्रज में छह करोड़ श्रद्धालु आए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें