सावन 2023: कानपुर में 55 दिन के लिए धारा 144 लागू, जुलूस और धरना प्रदर्शन पर रोक
कानपुर में सावन और कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस कमिश्नर कार्यालय में बैठक की गई. जिसमें सावन और कावड़ यात्रा को लेकर कहीं पर भी कानून व्यवस्था प्रभावित न हो, इसके लिए 55 दिनों के लिए धारा 144 लागू कर दी गई. आइए जानते हैं पूरी डिटेल
सावन 2023: कानपुर पुलिस कमिश्नर कार्यालय में सावन और कावड़ यात्रा को लेकर हाईलेवल बैठक की गई. जिसमें सावन और कावड़ यात्रा को लेकर कहीं पर भी कानून व्यवस्था प्रभावित न हो, इसके लिए 55 दिनों के लिए धारा 144 लागू कर दी गई. इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर की वर्चुअल बैठक में हेल्पलाइन नम्बर जारी किए गए. पुलिस कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए.
वहीं बैठक में पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने कहा सभी डीसीपी, एसीपी अपने क्षेत्रों में मंदिरों का भ्रमण कर आयोजकों के साथ बैठक कर लें.मंदिरों में पार्किंग, बैरीकेडिंग आदि व्यवस्थाओं को समय रहते पूरा कर लिया जाए.इसके साथ ही घाटों पर मोटर बोट की व्यवस्था करा ली जाए.
कमिश्नरेट पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं के लिए रास्ते में या मंदिर में आने वाली किसी समस्या के लिये टोल फ्री मोबाइल नंबर व वाट्सएप नंबर भी जारी किए गए हैं. किसी भी समस्या पर निम्न नंबरों पर कॉल या वाट्सएप कर मदद ली जा सकती है. 7839863451, 7839863457, 7839863242, 7839863247, 7839863241.
जुलूस और धरना प्रदर्शन पर रोकधारा 144 लागू हो जाने पर बिना अनुमति के कोई भी सभा, जुलूस अथवा रैली का आयोजन नहीं किया जाएगा. इस अवधि में कोई भी व्यक्ति लाठी, बन्दूक आदि हथियार लेकर नहीं चलेगा और कोई भी ऐसा कृत्य नहीं करेगा, जिससे किसी दूसरे व्यक्ति या समुदाय की भावनायें आहत हों.
रिपोर्टः आयुष तिवारी, कानपुर