Sawan Vrat Niyam: हिंदू पंचांग के मुताबिक इस साल श्रावण मास कुल दो माह को होने वाला है. जिसकी शुरुआत 04 जुलाई 2023, दिन मंगलवार से हो रही है. पहला सोमवार 10 जुलाई को रखा जाना है. पूरा सावन माह भगवान शिव को समर्पित होता है. शिव अपने भोले साथ ही साथ रौद्र स्वरुप के लिए भी जाने जाते हैं. ऐसे में सावन में कुछ नियमों का पालन बेहद जरूरी है…
दरअसल, सावन को हिंदू धर्म में बेहद पवित्र माह माना जाता है. ऐसे में धार्मिक मामले की जानकारों की मानें तो इस माह कई चीजों का परहेज करना चाहिए और शिव पूजा के दौरान कई नियमों का पालन भी करना चाहिए वरना भगवान शिव नाराज हो सकते हैं.
आपको बता दें कि 04 जुलाई 2023, मंगलवार से शुरु होने वाला श्रावण मास 31 अगस्त 2023 गुरुवार तक मनाया जाएगा. इस दौरान भक्त भगवान शिव का जलाभिषेक, दुधाभिषेक करके उन्हें प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं. मंदिरों व शिवालयों में भारी संख्या में भक्तों की भीड़ इकट्ठा होती है. इस साल कुल 08 सोमवार व्रत भी रखे जाएंगे ऐसे में आइये जानते हैं कुछ महत्वपूर्ण नियमों के बारे में…
-
सात्विक भोजन करें, भूलकर भी शराब व मांस का सेवन न करें
-
शिवलिंग पर दूध चढ़ाया जाता है ऐसे में इस माह दूध का सेवन करने से भी परहेज करें
-
इस दौरान प्याज और लहसुन का सेवन करना भी वर्जित माना गया है.
-
पूरे सावन माह शरीर में तेल लगाने से बचें साथ ही साथ दाढ़ी-बाल भी कटवाने से परहेज करें. इसे अशुभ माना जाता है
-
इस दौरान कांसे के बर्तन में भोजन करने से बचें
-
ऐसी मान्यता है कि पूरे सावन मास के दौरान जमीन पर सोना चाहिए, बिस्तर पर नहीं. खास कर व्रत रखने वाले जातकों को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए
-
इस पावन माह में किसी भी बड़े-बुजुर्ग समेत अन्य व्यक्तियों का भी अनादर न करें, अपशब्द कहने से बचें
-
सकारात्मक विचारों से पूजा पाठ करें और किसी भी घृणात्मक कार्यों को करने से बचें
-
सावन का पहला सोमवार: 10 जुलाई
-
सावन का दूसरा सोमवार: 17 जुलाई
-
सावन का तीसरा सोमवार: 24 जुलाई
-
सावन का चौथा सोमवार: 31 जुलाई
-
सावन का पांचवा सोमवार: 07 अगस्त
-
सावन का छठा सोमवार: 14 अगस्त
-
सावन का सातवां सोमवार: 21 अगस्त
-
सावन का आठवां सोमवार: 28 अगस्त