13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sawan 2023: शिव के जयकारे से गूंजा आम्रेश्वर धाम, सावन की पहली सोमवारी को 25 हजार श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

सावन की पहली सोमवारी को शांतिपूर्ण तरीके से पूजा-अर्चना संपन्न हुई. सोमवारी पूजा संपन्न कराने के लिए मंदिर परिसर में नियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी तैनात रहे. व्यवस्था बनाये रखने के लिए बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के पदाधिकारी तथा वोलेंटियर और पुलिस बल तैनात रहे.

खूंटी, चंदन: बाबा आम्रेश्वर धाम में सावन की पहली सोमवारी को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. लगभग 25 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. इसके लिए रविवार की देर रात से ही बड़ी संख्या में भोले बाबा के भक्त पहुंचने लगे थे. भक्त खूंटी रोड में बनई नदी और तोरपा अंबराबारी रोड में चुरगी नदी पहुंचे, जहां स्नान कर कांवरियों ने जल उठाया और पैदल आम्रेश्वर धाम पहुंचे. लगभग दो बजे से ही कांवर कतारबद्ध होने लगे थे. कांवरियों की लंबी कतार लग गयी थी. महिलाओं के लिए अगल तथा पुरुषों के लिए अलग कतार की व्यवस्था की गयी थी. सुबह चार बजे मंदिर का पट खोला गया. जिसके बाद कांवरियों ने जलाभिषेक किया. इस दौरान पूरा आम्रेश्वर धाम बोल बम और हर-हर महादेव के जयकारे से गूंज उठा. जलाभिषेक और पूजा-अर्चना का दौर चलता रहा. बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार और मंडलियों के साथ पहुंचे.

सुरक्षा की थी पुख्ता व्यवस्था

सावन की पहली सोमवारी को शांतिपूर्ण तरीके से पूजा-अर्चना संपन्न हुई. सफलतापूर्वक सोमवारी पूजा संपन्न कराने के लिए मंदिर परिसर में नियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी तैनात रहे. व्यवस्था बनाये रखने के लिए बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के पदाधिकारी तथा वोलेंटियर और पुलिस बल तैनात रहे. बनई नदी से आम्रेश्वर धाम तक श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लाइट की भी व्यवस्था की गयी है. वरीय अधिकारी स्थिति पर नजर बनाये रखे. सावन की पहली सोमवारी को जिले के विभिन्न शिवालयों में भी पूजा-अर्चना की गयी. शहर के महादेव मंडा में भी सैकड़ों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया.

Also Read: विधायिका व कार्यपालिका में जरूरी है बेहतर को-ऑर्डिनेशन, अफसरों की ट्रेनिंग में बोले सीएम हेमंत सोरेन

तोरपा में पहली सोमवारी को शिवालय में उमड़ी भीड़

सावन की पहली सोमवारी को प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. बाबा नागेश्वर धाम पतराउयूर, तोरपा चौक, महादेव मंडा, एनएचपीसी परिसर स्थित शिवालय में सुबह से ही भीड़ लगी रही. लोगों ने शिवलिंग की पूजा की एवं जलार्पण किया. शिवालय में महिलाओं की भीड़ ज्यादा देखी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें