Sawan First Somwar 2023: सावन महीने का पहला सोमवार 10 जुलाई को है. सावन महीना (Sawan Month 2023) हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है. इस पूरे महीने में हर दिन भगवान शिव (Lord Shiv) की पूजा की जाती है. ऐसा माना जाता है कि सावन का महीना शिव का महीना होता है. अधिक मास के कारण इस साल सावन का महीना 58 दिनों का है. इसकी शुरुआत 10 जुलाई से हो रही है और 31 अगस्त को सावन का महीना समाप्त हो जायेगा. आगे पढ़ें सावन सोमवार पूजा विधि, शुभ मुहूर्त समेत पूरी डिटेल्स.
सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई को है. इस दिन पंचक भी रहेगा. साथ ही इस दिन दिन रेवती नक्षत्र का प्रभाव भी है. सावन के पहले दिन पंचक लगने के कारण यदि आपके मन में रुद्राभिषेक करने के शुभ मुहूर्त को लेकर कोई प्रश्न उठ रहा है तो बता दें कि ज्योतिष के अनुसार सावन में कभी भी पंचक या भद्रा काल लगता है तो उस समय में पूजा पाठ करने पर कोई रोक नहीं होती है. कारण यह है कि भगवान शिव कालों के काल महाकाल हैं और सभी ग्रह नक्षत्र उनके अधिन हैं. इसलिए इस पूरे दिन आप बिना किसी संशय के निश्चिंत होकर व्रत और शिव पूजा, अनुष्ठान कर सकते हैं.
पुष्प, पंच फल पंच मेवा, रत्न, सोना, चांदी, दक्षिणा, पूजा के बर्तन, कुशासन, दही, शुद्ध देशी घी, शहद, गंगा जल, पवित्र जल, पंच रस, इत्र, गंध रोली, मौली जनेऊ, पंच मिष्ठान्न, बिल्वपत्र, धतूरा, भांग, बेर, आम्र मंजरी, जौ की बालें,तुलसी दल, मंदार पुष्प, गाय का कच्चा दूध, ईख का रस, कपूर, धूप, दीप, रूई, मलयागिरी, चंदन, शिव व मां पार्वती की श्रृंगार की सामग्री आदि.
-
सुबह जल्दी उठ जाएं और स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद साफ वस्त्र धारण करें.
-
घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें.
-
सभी देवी- देवताओं का गंगा जल से अभिषेक करें.
-
शिवलिंग में गंगा जल और दूध चढ़ाएं.
-
भगवान शिव को पुष्प अर्पित करें.
-
भगवान शिव को बेल पत्र अर्पित करें.
-
भगवान शिव की आरती करें और भोग भी लगाएं. इस बात का ध्यान रखें कि भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का भोग लगाया जाता है.
-
भगवान शिव का अधिक से अधिक ध्यान करें.
-
पहले चरण में सावन 4 से 17 जुलाई तक जिसमें दो सावन सोमवारी व्रत पड़ेंगे-
-
पहला सावन सोमवार व्रत- 10 जुलाई
-
दूसरा सावन सोमवार व्रत- 17 जुलाई
-
इस बीच मलमास 18 जुलाई से आरम्भ होकर 16 अगस्त तक रहेगा. जिसमें पड़ने वाले सोमवार व्रत मान्य नहीं होंगे.
-
दूसरे चरण में सावन 17 अगस्त से 31 अगस्त तक है इसमें भी दो सावन सोमवारी व्रत पड़ेंगे-
-
तीसरा सावन सोमवार व्रत- 21 अगस्त
-
चौथा सावन सोमवार व्रत- 28 अगस्त
पहला सावन सोमवार- 10 जुलाई
सावन का दूसरा सोमवार- 17 जुलाई
सावन का तीसरा सोमवार- 24 जुलाई
सावन का चौथा सोमवार- 31 जुलाई
सावन का पांचवा सोमवार- 7 अगस्त
सावन का छठा सोमवार- 14 अगस्त
सावन का सातवां सोमवार 21 अगस्त
सावन का आठवां सोमवार 28 अगस्त.
सोमवार 10 जुलाई को पंचक शाम के समय 6 बजकर 59 मिनट पर समाप्त होगा.
Also Read: Sawan 2023: सावन 2 महीने का, जानें कौन से सोमवार व्रत रखने हैं कौन से नहीं ? 4 सोमवारी व्रत ही होंगे मान्य
Also Read: Sawan 2023: सावन के महीने में नाग या कोई भी सांप दिखना शुभ होता है या अशुभ ? जानें