Sawan Somwar 2023: हर साल श्रावण मास का प्रारंभ आषाढ़ पूर्णिमा के अगले दिन से होता है. श्रावण शिव को अति प्रिय है इस बार सावन का महीना करीब 2 महीने का रहने वाला है. इस बार सावन में 8 सोमवार पड़ने वाले हैं. यानी इस बार सावन का महीना 2 महीने का रहने वाला है. आइए जानते हैं कब से शुरू होगा सावन का महीना और कैसे बन रहा है शुभ संयोग.
श्रावण 2023 का प्रारंभ: 4 जुलाई, दिन मंगलवार
श्रावण 2023 का समापन: 31 अगस्त, दिन गुरुवार
श्रावण अधिकमास 2023 का प्रारंभ: 18 जुलाई, दिन मंगलवार
श्रावण अधिकमास 2023 का समापन: 16 अगस्त, दिन बुधवार
हिंदू शास्त्रों के अनुसार भगवान विष्णु को अधिक मास का स्वामी कहते हैं इसलिए इसे पुरुषोत्तम मास भी कहा जाता है. इसी वजह से सावन और अधिकमास एक साथ पड़ने से हरि और हर की कृपा अपने उपासकों पर एक साथ होगी.
-
सावन का पहला सोमवार: 10 जुलाई 2023
-
सावन का दूसरा सोमवार: 17 जुलाई 2023
-
सावन अधिकमास का पहला सोमवार: 24 जुलाई 2023
-
सावन अधिकमास का दूसरा सोमवार: 31 जुलाई 2023
-
सावन अधिकमास का तीसरा सोमवार: 7 अगस्त 2023
-
सावन अधिकमास का चौथा सोमवार: 14 अगस्त 2023
-
सावन का तीसरा सोमवार: 21 अगस्त 2023
-
सावन का चौथा सोमवार: 28 अगस्त 2023
कहा जाता है कि जो व्यक्ति सावन के सोमवार का व्रत करता है उसके वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनी रहती है साथ ही जीवन में सुख समृद्धि की कमी भी नहीं रहती है. सावन के महीने में भगवान शिव पर धतूरा, बेलपत्र चावल चंदन, शहद आदि जरूर चढ़ाना चाहिए. सावन के महीने में की गई पूजा से भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं. इसके अलावा सावन के सोमवार का व्रत करने से कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है. साथ ही आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि prabhatkhabar.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.