Loading election data...

उमंग और उत्साह से भरा सावन का महीना, हर तरफ सावन सेलिब्रेशन की धूम

Sawan Celebration : सावन का महीना उमंग और उत्साह से भरा होता है चारों ओर हरियाली मन को भी हरा भरा बना देती है. सावन में महिलाएं कुछ खास ही उत्साह में रहती हैं हरी चूड़ियां और हरी साड़ियां उनकी सुंदरता में चार चांद लगाती हैं कई जगहों पर तो सावन सेलिब्रेशन की धूम रहती है

By Meenakshi Rai | April 16, 2024 5:01 PM

Sawan Celebration : सावन को सभी महीनों में विशेष माना जाता है, और इस महीने आयोजित होने वाले सावन महोत्सव को लेकर तो महिलाएं काफी उत्साहित रहती है. जिसकी तैयारी वो पहले से ही शुरू कर देती हैं. जगह जगह सावन महोत्सव और सावन सुंदरी का चयन भी किया जा रहा है. सावन के उत्सव में सावन सुंदरी का चयन किया जाता है वह महिला जो हरे रंग के परिधान में सबसे आकर्षक दिखती है. कुछ इसी तरह धनबाद क्लब में भी सावन सेलिब्रेशन का आयोजन किया जाएगा. 12 अगस्त को होने वाले इस उत्सव में इस वर्ष क्लब का सावन के सामान्य थीम से अलग हटके आयोजित होने वाले सावन सेलिब्रेशन की तैयारी है. इस बार का सावन सेलिब्रेशन वेडिंग थीम पर आधारित है. जिसमें वेडिंग थीम पर एक बहुत ही आकर्षक संगीतमय प्ले की प्रस्तुति की जाएगी जिसमें विवाह के दृश्यों को जीवंत किया जाएगा. इस प्ले में भारत के अलग-अलग प्रांत के किरदारों की प्रस्तुति होगी . इसके अलावा मेहंदी रस्म, हल्दी रसम और लेडिस संगीत की भी शानदार प्रस्तुति की जाएगी. इसमें कोलकाता से आये कोरियोग्राफ़र, मेक अप मैन, कॉस्टयूम डिज़ाइनर तथा बैक प्ले में अन्य जरूरी चीजों का सहयोग प्रदान कर रही है.

Also Read: Raksha Bandhan 2023: राखी के अवसर पर अपने भाई को भेजे प्यारे संदेश

Next Article

Exit mobile version