17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकमास की मासिक शिवरात्रि और आखिरी सोमवार व्रत आज, शुभ संयोग में करें राशि अनुसार पूजा, तरक्की के बनेंगे योग

Masik Shivratri 2023: मासिक शिवरात्रि का व्रत करने से जातकों मनचाहे फल की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही जीवन में चल रही सभी समस्याओं का समाधान भी निकलता है. आज सावन सोमवार के साथ अधिकमास की शिवरात्रि का संयोग भी बन रहा है.

Masik Shivratri 2023: हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि व्रत करने का विधान है. इस दिन चतुर्दशी तिथि के रात्रि काल में भगवान शिव की पूजा कर व्रत का पारण किया जाता है. इस बार अधिकमास की मासिक शिवरात्रि का व्रत 14 अगस्त 2023 को रखा जाएगा. आज देवों के देव महादेव की कृपा पाने के लिए पूरी विधि-विधान के साथ मासिक शिवरात्रि की पूजा की जाती है. मासिक शिवरात्रि का व्रत करने से जातकों मनचाहे फल की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही जीवन में चल रही सभी समस्याओं का समाधान भी निकलता है. आज सावन सोमवार के साथ अधिकमास की शिवरात्रि का संयोग भी बन रहा है. ये दिन बहुत शुभ फलदायी माना जा रहा है. ऐसे में इस दिन राशि अनुसार पूजा करने से जीवन में विशेष लाभ मिलेंगे. शिव जी संग ग्रहों की कृपा भी प्राप्त होगी. करियर में मिलेगी तरक्की. आइए जानते है सावन शिवरात्रि से जुड़ी पूरी जानकारी…

मासिक शिवरात्रि पूजा नियम

  • मासिक शिवरात्रि के दिन प्रात:काल उठकर स्नान आदि कर साफ कपड़े पहन लें.

  • इसके बाद किसी शिव मंदिर जाकर या घर के पूजा घर में शिवलिंग पर जल अर्पित करें.

  • अब शिवलिंग पर चंदन का लेप या तिलक लगााएं.

  • शिवलिंग पर बेलपत्र, सफेद पुष्प, धूप-दीप, फल, भांग-धतूरा और भोग चढ़ाएं.

  • इसके बाद शिव मंत्र का जप करें और शिव चालीसा का पाठ भी जरूर करें.

  • शिवजी की आरती के साथ पूजा संपन्न करें.

Also Read: Sawan 6th somwar 2023: आज सावन के छठवें सोमवार पर बन रहा विशेष योग, जानें व्रत पूजा विधि और शुभ मुहूर्त
मासिक शिवरात्रि व्रत 2023 पूजा शुभ मुहूर्त

  • कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि आरंभ- 14 अगस्त को सुबह 10 बजकर 25 मिनट से

  • चतुर्दशी तिथि समापन- 15 अगस्त को दोपहर 12 बजकर 42 मिनट पर

  • सावन शिवरात्रि व्रत- 14 अगस्त 2023 दिन सोमवार

मासिक शिवरात्रि पर बना रहा शुभ योग

इस बार का मासिक शिवरात्रि बेहद ही शुभ है. क्योंकि मासिक शिवरात्रि के दिन सावन सोमवार का व्रत भी रखा जाएगा. शिव भक्त सावन महीने का छठा सोमवार का उपवास 14 अगस्त 2023 आज रखे हुए हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि यह मासिक शिवरात्रि कई गुना अधिक फलदायी रहेगा.

Also Read: Aaj ka Panchang 14 अगस्त 2023: आज है कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी-चतुर्दशी तिथि, जानें राहुकाल, शुभ और अशुभ समय
शुभ संयोग में करें राशि अनुसार पूजा

मेष राशि – मेष राशि वाले व्यापार में अच्छे मुनाफे के लिए मासिक शिवरात्रि और सावन सोमवार की पूजा में शिव जी को कपूर का इत्र अर्पित करें.

वृषभ राशि – अधिकमास शिवरात्रि के दिन वृषभ राशि वालों को शिवलिंग पर नागकेसर का फूल चढ़ाना चाहिए, मान्यता है इससे धन में दोगुनी रफ्तार से वृद्धि होती है. ये धनदायक फूल माना गया है.

मिथुन राशि – धन लाभ के लिए मिथुन राशि के लोग अधिकमास शिवरात्रि पर रात में शिवलिंग के सामने घी का दीपक जलाएं. 41 दिन तक रोज ये उपाय करें. मान्यता है इससे घर में लक्ष्मी जी का वास होता है.

कर्क राशि – कर्क राशि वाले इस दिन भोलेनाथ को भस्म अर्पित करें. पूजा के बाद शिवलिंग पर चढ़ाई भस्म का तिलक करें मान्यता है इससे आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी होती है. व्यक्ति बेहतर ढंग से अपना लक्ष्य पूरा कर पाता है.

सिंह राशि – अधिकमास शिवरात्रि पर सिंह राशि वाले जल में लाल पुष्प, गुड़, चंदन, कुमकुम और शहद मिलाकर महादेव का अभिषेक करें. इस दौरान शिव महिमा स्तोत्र के पाठ करें. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है. परिवार में शांति आती है.

Also Read: Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन 2023 कब है 30 या 31 अगस्त, जानें राखी बांधने से पहले भद्रा काल और जरूरी बातें

कन्या राशि – कन्या राशि वालों को अधिकमास शिवरात्रि के दिन 21 बेलपत्र में ऊं लिखकर चढ़ाना चाहिए. मान्यता है इससे नौकरी में प्रमोशन के योग बनते हैं.

तुला राशि – अधिकमास शिवरात्रि और सावन सोमवार के दिन तुला राशि वाले दही, दूध और शहद से शिव का अभिषेक करें. ये पूजा रात्रि के समय करना उत्तम होगा, इससे आरोग्य का वरदान मिलेगा.

वृश्चिक राशि – वृश्चिक राशि के लोग अधिकमास शिवरात्रि पर गोधूलि बेला में मौली को 7 बार शंकर-पार्वती की मूर्ति से लपेटे. पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें. कहते हैं इससे लव मैरिज की राह आसान होती है.

धनु राशि – इस दिन शिवाष्टक का पाठ करें और भोलेनाथ को पंचमेवा चढ़ाएं. ये उपाय आपके वैवाहिक जीवन में सुधार लाएगा. मनचाहा जीवनसाथी पाने की इच्छा पूरी होगी.

कर राशि- अधिकमास शिवरात्रि के दिन शमी का पौधा लगाना चाहिए. आज शिव जी का जलाभिषेक करें. इसके साथ ही शिव चालीसा का पाठ करें. शनि दोष से राहत मिलेगी.

कुंभ राशि – मकर राशि वालों को अधिकमास शिवरात्रि के दिन शमी का पौधा लगाना चाहिए, साथ ही शमी पत्र से शिव जी की पूजा करें. इससे शनि बहुत प्रसन्न होते हैं और साढ़ेसाती-ढैय्या के अशुभ प्रभाव से राहत मिलती है.

मीन राशि – मीन राशि वाले सावन सोमवार के दिन केसर मिश्रित जल से शिवजी का जलाभिषेक करें. इस दौरान ॐ सोमेश्वराय नमः मंत्र का जप करें. साथ ही शिव तांडव का पाठ करें. ये उपाय पितृदोष से मुक्ति दिलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें