21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावन पूर्णिमा पर झारखंड के मां भद्रकाली मंदिर व हरिहर धाम मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, रक्षा बंधन का भी उल्लास

सावन पूर्णिमा के मौके पर झारखंड के चतरा जिले के इटखोरी स्थित मां भद्रकाली मंदिर और गिरिडीह जिले के बगोदर स्थित हरिहर धाम मंदिर के बाहर भक्तों ने पूजा अर्चना की. रक्षा बंधन का त्योहार भी पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है.

Sawan Purnima 2021, चतरा/गिरिडीह न्यूज (विजय शर्मा/कुमार गौरव) : सावन पूर्णिमा के मौके पर आज रविवार को झारखंड के चतरा जिले के इटखोरी स्थित मां भद्रकाली मंदिर में भक्तों की भीड़ रही. मंदिर बंद होने के कारण लोगों ने मुख्य गेट के बाहर ही पूजा अर्चना की. वहीं, गिरिडीह जिले के बगोदर स्थित हरिहर धाम मंदिर के मुख्य द्वार पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. हालांकि मंदिर का मुख्य द्वार बंद होने के कारण श्रद्धालुओं ने मंदिर के मुख्य गेट पर ही मत्था टेक कर पूजा की. रक्षा बंधन का त्योहार भी पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है.

चतरा जिले के इटखोरी स्थित मां भद्रकाली मंदिर में सुबह चार बजते ही भक्त पूजा करने मंदिर पहुंचे. सभी मायूस होकर बाहर से ही लौट गये. भक्तों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन चौकस था. मंदिर का गेट चारों तरफ से बंद था. इस कारण श्रद्धालु मंदिर के गेट पर ही पूजा कर लौट गये. इस दौरान सरकार के निर्णय से भक्तों में नाराजगी दिखी. माता का दर्शन किये बिना लौटने से लोग काफी नाराज थे. कई क्षेत्रों से लोग यहां दर्शन करने आये.

Also Read: Tata Steel के इतिहास में पहली बार 270.28 करोड़ का बोनस, 23 हजार कर्मचारियों में खुशियां
Undefined
सावन पूर्णिमा पर झारखंड के मां भद्रकाली मंदिर व हरिहर धाम मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, रक्षा बंधन का भी उल्लास 2

सावन पूर्णिमा के मौके पर गिरिडीह जिले के बगोदर स्थित हरिहर धाम मंदिर के मुख्य द्वार पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. हालांकि मंदिर का मुख्य द्वार बंद होने के कारण श्रद्धालु मंदिर के मुख्य गेट पर ही मत्था टेक कर लौट गये. मंदिर के पुजारी मंदिर के मुख्य द्वार पर ही पूजा पाठ करवाते दिखे. बगोदर प्रखंड के अन्य शिवालयों में पूजा अर्चना को लेकर लोग जुटे. इधर, सावन पूर्णिमा को लेकर रक्षा बंधन का त्योहार पूरे उत्साह के साथ बगोदर समेत आस-पास के इलाकों में मनाया जा रहा है.

Also Read: झारखंड में नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, 2 आरोपियों को जेल, 2 नाबालिगों को भेजा Remand Home

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें