Sawan Sankashti Chaturthi 2023: प्रीति योग में मनाई जा रही है गजानन संकष्टी चतुर्थी, जानिए शुभ मुहूर्त
Sawan Sankashti Chaturthi 2023: सावन माह की संकष्टी चतुर्थीको भी विधि विधान के साथ पूजा करने से पुण्य फल मिलता है. सावन महीने की संकष्टी चतुर्थी या गजानन संकष्टी चतुर्थी का व्रत आज यानी 06 जुलाई को रखा जाएगा. इस दिन शुभ योग भी बन रहे हैं.
Sawan Sankashti Chaturthi 2023: हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी मनाई जाती है. हिंदू धर्म में इस व्रत का विशेष महत्व बताया गया है. सावन माह की संकष्टी चतुर्थीको भी विधि विधान के साथ पूजा करने से पुण्य फल मिलता है. सावन महीने की संकष्टी चतुर्थी या गजानन संकष्टी चतुर्थी का व्रत आज यानी 06 जुलाई को रखा जाएगा. इस दिन शुभ योग भी बन रहे हैं.
संकष्टी चतुर्थी की तिथि और शुभ मुहूर्त
वैदिक पंचांग के अनुसार सावन की संकष्टी चतुर्थी 6 जुलाई को सुबह 6 बजकर 32 सुबह पर शुरू होगी. साथ ही इसका अंत 7 जुलाई को रात में 3 बजकर 12 मिनट पर होगा। इसलिए संकष्टी चतुर्थी 6 जुलाई को मनाई जाएगी.
प्रीति योग में संकष्टी चतुर्थी, साथ ही पंचक और भद्रा का साया भी
गजानन संकष्टी चतुर्थी के दिन सुबह से लेकर देर रात तक प्रीति योग रहेगा, जिसे बहुत ही शुभ नक्षत्र माना जाता है. लेकिन इसी के साथ इस दिन पंचक और भद्रा का साया भी रहने वाला है. भद्रा सुबह 05:29 से 06:30 तक है. लेकिन भद्रा काल में भी आज पूजा कर सकेंगे. क्योंकि ज्योतिष के अनुसार इस भद्रा का वास पाताल लोक में है. वहीं संकष्टी चतुर्थी के दिन पंचक दोपहर 01:38 मिनट से शुरू हो जाएगा जोकि अगले दिन सुबह 06:29 तक रहेगा.
भगवान गणेश को प्रसन्न कर उनकी कृपा-दृष्टि पाना चाहते हैं तो सावन संकष्टी चतुर्थी के दिन पूजा पाठ के दौरान इन मंत्रों का जाप अवश्य करें.
गणेश मंत्र
ऊँ वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ ।
निर्विघ्नं कुरू मे देव, सर्व कार्येषु सर्वदा ॥
ऊँ एकदन्ताय विहे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दन्तिः प्रचोदयात् ॥
गणेश बीज मंत्र
ऊँ गं गणपतये नमो नमः ।”