Loading election data...

Sawan Somwar 2022: इस दिन है सावन का पहला सोमवार, श्रावण मास में बन रहा है विशेष योग

Sawan Somwar 2022: 18 जुलाई को सावन का पहला सोमवार पड़ेगा. इसके बाद 12 अगस्त 2022 को सावन का महीना समाप्त हो जाएगा. इसके बाद भाद्रपद का महीना शुरू हो जाता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2022 4:10 PM
an image

Sawan Somwar 2022: सावन का महीना वर्ष 2022 में हिंदू कैलेंडर के अनुसार 14 जुलाई, 2022 यानी गुरुवार के दिन से प्रारंभ हो चुका है. ऐसे में 18 जुलाई को सावन का पहला सोमवार पड़ेगा. इसके बाद 12 अगस्त 2022 को सावन का महीना समाप्त हो जाएगा. इसके बाद भाद्रपद का महीना शुरू हो जाता है.

सावन के पहले सोमवार पर बन रहा है विशेष योग

सावन के पहले सोमवार को और भी खास बनाने के लिए इस दिन शोभन योग का दुर्लभ संयोग बन रहा है. ज्योतिष के जानकार मानते हैं कि इस शुभ योग में व्रत और पूजा अनुष्ठान करने पर स्वयं भगवान शिव जातकों पर सौभाग्य की वर्षा करते हैं.

सावन महीने में पड़ने वाले सभी सोमवार व्रत तिथियों की सूची

14 जुलाई, गुरुवार- श्रावण मास का पहला दिन

18 जुलाई, सोमवार- सावन सोमवार व्रत

25 जुलाई, सोमवार- सावन सोमवार व्रत

01 अगस्त, सोमवार- सावन सोमवार व्रत

08 अगस्त, सोमवार- सावन सोमवार व्रत

12 अगस्त, शुक्रवार- श्रावण मास का अंतिम दिन

सावन सोमवार की पूजा विधि

  • कोई भी पूजा तभी फलित होती है जब उसे सही विधि के साथ किया जाए. ऐसे में सावन के महीने या सावन सोमवार की सही पूजा विधि क्या है आइए इस पर भी एक नजर डाल लेते हैं.

  • इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करके साफ वस्त्र धारण करें.

  • व्रत करना चाहते हैं तो व्रत का संकल्प लें या पूजा का संकल्प लें.

  • पूजा शुरू करें और सबसे पहले सभी देवी देवताओं को गंगाजल से स्नान कराएं.

  • भगवान शिव का जलाभिषेक करते समय ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जाप करें.

  • इसके बाद भगवान शिव को अक्षत, सफेद फूल, सफेद चंदन, भांग, धतूरा, गाय का दूध, धूप, दीप, पंचामृत, सुपारी, और उनका सबसे प्रिय बेलपत्र चढ़ाएं.

  • इसके बाद शिव चालीसा का पाठ करें.

  • ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जप करें.

  • भगवान शिव का ध्यान करें.

  • स्वयं पढ़ सकते हो तो ठीक अन्यथा किसी और से सावन सोमवार व्रत कथा सुनें.

  • अंत में भगवान शिव की आरती उतारें.

  • पूजा में शामिल किए गए भोग को स्वयं भी प्रसाद रूप में ग्रहण करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों में वितरित करें.

Exit mobile version