18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PIB Fact Check: SBI अकाउंट होल्डर्स हो जाएं सावधान! स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया कभी नहीं भेजता इस तरह के मैसेजेस

SBI के नाम पर फ़िशिंग मैसेजेस सर्कुलेट हो रहे हैं, जिसमें यूजर्स से उनके एसबीआई YONO अकाउंट को ब्लॉक होने से बचने के लिए अपने PAN कार्ड को अपडेट करने के लिए कहा जा रहा है. SBI का फैक्ट चेक डिपार्टमेंट अकाउंट होल्डर्स को इन फेक SMS मैसेजेस के बारे में चेतावनी देता है.

PIB Fact Check: अगर आप एक SBI अकाउंट होल्डर हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की साबित होने वाली है. जैसा कि आप सभी यह जानते ही हैं कि बीते कुछ समय से बैंकिंग फ्रॉड के जो मामले हैं वे लगातार ही बढ़ते जा रहे हैं. ये ठग लोगों को चूना लगाने के लिए हर दिन नयी तरकीबें इजात कर रहे हैं. बता दें बीते कुछ समय से फ़िशिंग मैसेजेस और मेल स्कैमर्स के लिए यूजर्स को लुभाने और उन्हें पैसे की धोखाधड़ी में फंसाने का आम टूल बन गए हैं. हाल ही में, एक मैसेज काफी तेजी से SMS के माध्यम से प्रसारित हो रहा है जो भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ऑफिशियल चैनल से होने का दावा करता है, जिसमें यूजर्स से अपने पैन कार्ड को अपडेट करने के लिए कहा जा रहा है, ऐसा नहीं करने पर उनका SBI YONO अकाउंट ब्लॉक कर दिया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें, YONO SBI का ही मोबाइल ऐप है. भारत सरकार के फैक्ट चेक विभाग (पीआईबी फैक्ट चेक) ने एसबीआई अकाउंट होल्डर्स को ऐसे SMS मैसेजेस के बारे में चेतावनी दी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा गया है कि, यूजर्स को SMS के माध्यम से प्रसारित होने वाले संदेश जो ऑफिशियल SBI का रूप धारण करते हैं और रिसीवर्स से अपने पैन कार्ड को अपडेट करने के लिए कहते हैं, अगर वे नहीं चाहते कि उनका एसबीआई योनो अकाउंट ब्लॉक हो, तो वे सभी मैसेजेस फेक हैं.

इस तरह के मैसेजेस का क्या करें?

अक्सर इस तरह के जो मैसेजेस आते हैं उन्हें नजरअंदाज करने की सलाह दी जाती है क्योंकि, SBI आमतौर पर अपने ग्राहकों से ऐसी चीजें पूछने के लिए कॉन्टैक्ट नहीं करता है. साथ ही, बैंकिंग डीटेल्स शेयर करने के लिए पूछे जाने वाले इस तरह के ईमेल को शेयर न करना या उसका जवाब न देना ही इस तरह के होने वाले फ्रॉड्स से बचने का सबसे अच्छा तरीका है. ऐसा करने के साथ आपके साथ धोखाधड़ी और घोटाला हो सकता है. साथ ही, ऐसे मामलों की रिपोर्ट SBI को करना भी जरूरी है. कस्टमर्स अगर चाहें तो report.phishing@sbi.co.in पर इस तरह के सभी मामले रिपोर्ट कर सकते हैं.

Also Read: Aadhaar Update: 10 साल पुराना आधार कार्ड हो जाएगा बंद? यहां जानें पूरी बात
इस तरह के स्कैम्स किस तरह से करते हैं काम?

अगर आप सोच रहे हैं कि आखिर ये स्कैम्स किस तरह से काम करते हैं या फिर लोग इस तरह के स्कैम्स में कैसे फंस जाते हैं तो बता दें, यह समझना जरुरी है कि ये मैसेजेस यूजर्स की जरूरतों का फायदा उठाते हैं. इसलिए, प्राप्त हुए मैसेज या SMS पर कार्रवाई करने से पहले, पहले अपने बैंक से वेरीफाई करें या कम से कम अपने ऐप या रेजिस्टर्ड ईमेल पते की जांच करें, अगर इसके बारे में कुछ भी ऑफिशियल है. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस तरह के जो मैसेजेस होते हैं ये आमतौर पर अर्जेंसी दिखाते हैं और यूजर्स के बीच घबराहट पैदा करने की कोशिश करते हैं ताकि वे मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करें और पेज पर जरुरी जानकारी फिल कर दें. जैसे ही यूजर्स ऐसा करते हैं, सारी जानकारी घोटालेबाजों के साथ शेयर हो जाती है और वे उसका इस्तेमाल आपके बैंक अकाउंट से पैसे चुराने के लिए कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें