रजौन में एसबीआइ सीएसपी संचालक से 2.40 रुपये लाख की लूट

रजौन थाना क्षेत्र के रजौन बाजार से शनिवार को सीएसपी संचालक सुनील कुमार चौधरी से दिनदहाड़े 2.40 लाख रुपये लूट ली गयी. सीएसपी संचालक रजौन थाना क्षेत्र के सोहली गांव निवासी सुनील तिलकपुर गांव में एसबीआइ का सीएसपी चलाता था.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2020 12:47 AM

रजौन(बांका) : रजौन थाना क्षेत्र के रजौन बाजार से शनिवार को सीएसपी संचालक सुनील कुमार चौधरी से दिनदहाड़े 2.40 लाख रुपये लूट ली गयी. सीएसपी संचालक रजौन थाना क्षेत्र के सोहली गांव निवासी सुनील तिलकपुर गांव में एसबीआइ का सीएसपी चलाता था.

सुनील स्टेट बैंक पुनसिया से दो लाख 40 हजार रुपये निकालकर अपनी बाइक से वापस घर लौट रहा था. रजौन बाजार पहुंच कर उसने अपनी बाइक सड़क के किनारे खड़ा कर रुपये से भरा थैला भी बाइक पर ही रख कर जाने लगा.

इतने में दो पल्सर बाइक सवार वहां पहुंचे और रुपया वाला थैला लेकर भागलपुर की ओर भाग निकले. बताया जा रहा है कि झपटमार गिरोह बैंक से ही रेकी कर रहे थे. सीएसपी संचालक द्वारा घटना की जानकारी रजौन पुलिस को दिए जाने के बाद रजौन पुलिस ने जगदीशपुर पुलिस सहित अन्य थाने को इसकी जानकारी दी.

उधर घटना के बाद रजौन पुलिस ने शक के आधार पर भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग के सन्हौला मोड से एक बाइक के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव रजौन थाना पहुंचकर मामले की पूरी जानकारी ली.

एसडीपीओ ने बताया कि हिरासत में लिये गये व्यक्ति से पुलिस अभी पूछताछ कर रही है. बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है. जल्द ही पुलिस वारदात की तह तक पहुंचेगी.

Next Article

Exit mobile version