ओमप्रकाश राजभर का दावा, पूर्वांचल में जीतेंगे 45-47 सीटें, बीजेपी का इन जिलों में नहीं खुलेगा खाता

सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने दावा किया है कि वह वाराणसी की 8 में से 5 सीटों पर, चंदौली की 4 में से 3 सीटों पर और जौनपुर की 9 में से 7 सीटों पर जीत रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम पूर्वांचल क्षेत्र में 45-47 सीटें जीतेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | March 7, 2022 12:38 PM

Uttar Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें और अंतिम चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. इस कड़ी में गाजीपुर जिले में भी वोट डाले जा रहै हैं. यहां की जहूराबाद सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर चुनाव लड़ रहे हैं. वह 2017 में यहां से जीतकर विधायक बने थे. ओमप्रकाश राजभर का दावा है कि वे पूर्वांचल में 47 सीटें जीतने जा रहे हैं.

वाराणसी की 8 में से 5 सीटें जीतेगी सपा-सुभासपा गठबंधन- ओमप्रकाश राजभर

सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, अंबेडकर नगर और बलिया में बीजेपी और बसपा एक भी सीट नहीं जीतेगी. हम वाराणसी की 8 में से 5 सीटों पर, चंदौली की 4 में से 3 सीटों पर और जौनपुर की 9 में से 7 सीटों पर जीत रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम पूर्वांचल क्षेत्र में 45-47 सीटें जीतेंगे.

Also Read: UP Chunav 2022: ओमप्रकाश राजभर से लेकर संजय निषाद तक, बचा पाएंगे अपना घर?
बीजेपी ने कालीचरण राजभर को बनाया प्रत्याशी

जहूराबाद विधानसभा सीट से सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने 2017 में बसपा के कालीचरण को 18,081 मतों से हराया था. इस सीट पर 2017 में 61.55 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने कालीचरण राजभर, बसपा ने शादाब फातिमा और कांग्रेस ने ज्ञान प्रकाश मुन्ना को प्रत्याशी बनाया है.

Also Read: UP Election 2022: त्रिकोणीय मुकाबले में फंस गये ओपी राजभर! भाजपा से ज्यादा बसपा ने बढ़ायी मुश्किलें
जहूराबाद सीट का सियासी इतिहास

  • 2017- ओम प्रकाश राजभर- सुभासपा

  • 2012- सैयद शादाब फातिमा- सपा

  • 2007, 2002- काली चरण- बसपा

  • 1996- गणेश- भाजपा

  • 1993- इश्‍तियाक अंसारी- बसपा

  • 1991- सुरेंद्र सिंह- जेडी

  • 1989- वीरेंद्र सिंह- कांग्रेस

जहूराबाद विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 4,46,682

  • पुरुष- 2,15,828

  • महिला- 1,88,840

  • थर्ड जेंडर- 14

सातवें चरण में इन जिलों में हो रहा मतदान

  1. आजमगढ़

  2. मऊ

  3. जौनपुर

  4. गाजीपुर

  5. वाराणसी

  6. चंदौली

  7. मिर्जापुर

  8. भदोही

  9. सोनभद्र

Also Read: ‘अमित शाह के कमरे में बैठ कर तय होता है बसपा का टिकट’- ओपी राजभर ने मायावती पर किया बड़ा हमला
इन सीटों पर हो रहा मतदान

43-अतरौलिया, 344-गोपालपुर, 345-सगड़ी, 346-मुबारकपुर, 347-आज़मगढ़, 348-निज़ामाबाद, 349-फूलपुर-पवई, 350-दीदारगंज, 351-लालगंज (सुरक्षित), 352-मेहनगर (सुरक्षित), 353-मधुबन, 354-घोसी, 355-मुहम्मदाबाद-गोहना (सुरक्षित), 356-मऊ, 364-बदलापुर, 365-शाहगंज, 366-जौनपुर, 367-मल्हनी, 368-मुंगरा बादशाहपुर, 369-मछलीशहर (सुरक्षित), 370-मड़ियाहू, 371-जफराबाद, 372-केराकत (सुरक्षित), 373-जखनियां (सुरक्षित), 374-सैदपुर (सुरक्षित), 375-गाजीपुर, 376-जंगीपुर, 377-जहूराबाद, 378-मोहम्मदाबाद, 379-जमानिया, 380-मुगलसराय, 381-सकलडीहा, 382-सैयदराजा, 383-चकिया (सुरक्षित), 384-पिण्ड्रा, 385-अजगरा (सुरक्षित), 386-शिवपुर, 387-रोहनिया, 388-वाराणसी उत्तर, 389-वाराणसी दक्षिण, 390-वाराणसी कैन्टोनमेंट, 391-सेवापुरी, 392-भदोही, 393-ज्ञानपुर, 394-औराई (सुरक्षित), 395-छानबे (सुरक्षित), 396-मिर्जापुर, 397-मझवां, 398-चुनार, 399-मड़िहान, 400-घोरावल, 401-राबट्र्सगंज, 402-ओबरा (सुरक्षित) एवं 403-दुद्धी (सुरक्षित) विधानसभा सीट हैं.

Next Article

Exit mobile version