UP Assembly Election 2022: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि युवाओं को अब धर्म की अफीम नहीं, शिक्षा, रोटी और रोजगार चाहिए.
सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने वीडियो ट्वीट कर कहा, प्रयागराज पुलिस रोजगार मांगने वाले छात्रों को हॉस्टल के अंदर घुसकर मार रही है और मुख्यमंंत्री योगी आदित्यनाथ तमाशा देख रहे हैं. युवाओं को अब धर्म की अफीम नहीं, शिक्षा, रोटी और रोजगार चाहिए.
तानाशाही भाजपा सरकार में छात्रों के साथ जिस तरह से लाठियों के दम पर युवाओं की आवाज़ दबाई जा रही है, यह भाजपा के पतन में आखिरी कील साबित होगा..
सपा व सुभासपा हक के लिए संघर्ष कर रहे छात्रों के साथ है!
— Om Prakash Rajbhar (@oprajbhar) January 26, 2022
Also Read: ‘BJP को जनता नहीं, वोट से मतलब’, कोरोना खतरे के बीच चुनाव टालने के सवाल पर बोले ओम प्रकाश राजभर
सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने आगे कहा, तानाशाही भाजपा सरकार में छात्रों के साथ जिस तरह से लाठियों के दम पर युवाओं की आवाज़ दबाई जा रही है, यह भाजपा के पतन में आखिरी कील साबित होगा. समाजवादी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी हक के लिए संघर्ष कर रहे छात्रों के साथ है.
Also Read: OP Rajbhar Exclusive Interview: बीजेपी नेता पहले इस्तीफा दे देते तो पीछे लगा दी जाती ED-CBI- ओपी राजभर
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, इलाहाबाद में अपने रोजगार के लिए हक की आवाज बुलंद करने वाले बेगुनाह छात्रों पर पुलिस द्वारा हिंसक प्रहार शर्मनाक एवं घोर निंदनीय है. भाजपा सरकार में छात्रों के साथ जो दुर्व्यवहार हुआ है, वो भाजपा के ऐतिहासिक पतन का कारण बनेगा. सपा संघर्षशील छात्रों के साथ है.
सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने सनसनीखेज दावा किया है. उनका कहा है कि बीजेपी के कई मंत्री उनके संपर्क में हैं और बस सीट का इंतजार कर रहे हैं. राजभर का कहना है कि बीजेपी के जितने विधायक उनके संपर्क में हैं, उसकी गिनती भी नहीं की जा सकती.
Also Read: ‘भूखे भजन न होई गोपाला’ कहकर ओम प्रकाश राजभर किस ओर साध रहे निशाना?
Posted By: Achyut Kumar