Bihar News: गोपालगंज में शादी कर लौटे दूल्हे के साथ स्वागत की जगह हो गया कांड, जानें क्या है पूरा मामला
गोपालगंज से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां शादी की अगली सुबह को दूल्हा दिलीप राम अपनी दुल्हन को विदाई कराने के बाद अपने साथ लेकर घर पहुंचा तो उसके साथ एक बड़ा कांड हो गया.
शादी के बाद अक्सर जब दूल्हा अपनी दुल्हन के साथ घर लौटता है तो उनका जोर शोर से स्वागत किया जाता है. लेकिन बिहार के गोपालगंज से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां शादी से लौटे दूल्हे के साथ कुछ अलग ही घटना घट गई. यहां दूल्हा जैसे ही अपनी दुल्हन के साथ घर पहुंचा तो लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. जिसके बाद उसे इलाज के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
भोजपुरी गीत बजाने के लेकर मारपीट
बताया जा रहा है कि बड़हरा गांव निवासी दिलीप राम की शादी भोरे थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर गांव में शुक्रवार की रात्रि को संपन्न हुई थी. जहां दूल्हा दिलीप राम के साथ गांव के लोग बारात बनकर पहुंचे थे. शादी समारोह में सब कुछ अच्छे से चल रहा था लेकिन इसी बीच भोजपुरी गीत बजाने के लेकर मारपीट शुरू हो गई. हाथापाई के दौरान बारात में पहुंचे कई लोग जख्मी हो गए थे. इस बात से गुस्साए बराती रात में शादी समारोह से घर लौट आए थे.
दूल्हे ने किया विरोध
शादी की अगली सुबह को दूल्हा दिलीप राम अपनी दुल्हन को विदाई कराने के बाद अपने साथ लेकर घर पहुंचा ही था कि इस दौरान गांव के लोग दूल्हा के दरवाजे पर पहुंच कर बरात में हुई मारपीट की घटना को लेकर बदतमीजी करने लगे. मामले में बात जब आगे बढ़ने लगी तो शादी कर लौटे दूल्हे ने गांव वालों की इस हरकत का विरोध किया. जिसके बाद सभी के बीच मारपीट शुरू हो गई और इस दौरान दूल्हा घायल हो गया.
Also Read: Sarkari Naukri: बिहार में भरे जाएंगे 1000 से अधिक कचहरी सचिव के पद, पंचायती राज विभाग ने जारी किया आदेश
अस्पताल में हो रहा इलाज
बता दें की गांव वालों ने दूल्हे को लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया जिसके बाद उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दूल्हे को सदर अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस मामले में दूल्हे का बयान दर्ज कर जांच में जूट गई है.