Mamata Banerjee : मुख्यमंत्री की बैठक का समय फिर बदला, बहरामपुर का शेड्यूल एक घंटा आगे बढ़ा

बालुरघाट की तरह ममता ने बुधवार सुबह 11:30 बजे से मालदा में भी रैली निकाली. इसके बाद अग्रेंजबाजार के जिला खेल संघ मैदान में बैठक है. मालदा में प्रशासनिक बैठक के बाद मुख्यमंत्री का मुर्शिदाबाद आने का कार्यक्रम है.

By Shinki Singh | January 31, 2024 12:47 PM
an image

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) के मुर्शिदाबाद जिले के दौरे के कार्यक्रम में फिर बदलाव किया गया है. यह दूसरी बार है. इस बार ममता बनर्जी डेढ़ घंटे पहले 12:30 से 1:30 बजे तक स्टेडियम आएंगी. स्वाभाविक है कि जिला प्रशासन के आला अधिकारी फिर से कार्यक्रम तय करने में जुट गये हैं. दूसरी ओर मुख्यमंत्री के बैठक में आने का समय दूसरी बार बदले जाने से पार्टी कार्यकर्ता खुद असमंजस की स्थिति में हैं. स्थानीय नेताओं को नहीं पता कि उन लोगों के साथ क्या किया जाए जिन्हें सुबह 10 बजे से पहले और बाद में ट्रेनों से आना था. हालांकि, प्रशासन या पार्टी नेतृत्व की ओर से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई कि कार्यक्रम में दूसरी बार बदलाव क्यों किया गया है.

मालदा में प्रशासनिक बैठक के बाद सीएम को मुर्शिदाबाद आने का कार्यक्रम

बुधवार को मालदा में प्रशासनिक बैठक के बाद ममता बनर्जी का मुर्शिदाबाद आने का कार्यक्रम है. जब वे मालदा में रैली कर रही थी तभी खबर आई कि मुख्यमंत्री दोपहर एक बजे तक बहरामपुर पहुंचेंगी. पहले कहा जा रहा था कि ममता बहरामपुर स्टेडियम में शाम 4 बजे की बजाय दोपहर 2 बजे बैठक शुरू करेंगी.

Also Read: Mamata Banerjee : लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर बंगाल पर ममता बनर्जी का खास फोकस
मालदा में भी सीएम ने निकाली रैली

वहीं प्रशासनिक भवन में भीड़ लग गयी है. बैठक से कुछ घंटे पहले ही मुख्यमंत्री की बैठक का कार्यक्रम अचानक बदलने लगा है. पुलिस प्रमुख से लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी समय-समय पर बैठक कर कार्यक्रम को पुनर्व्यवस्थित करते रहे. बालुरघाट की तरह ममता ने बुधवार सुबह 11:30 बजे से मालदा में भी रैली निकाली. इसके बाद अग्रेंजबाजार के जिला खेल संघ मैदान में बैठक है. मालदा में प्रशासनिक बैठक के बाद मुख्यमंत्री का मुर्शिदाबाद आने का कार्यक्रम है.

Also Read: पश्चिम बंगाल : सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा,लोकसभा चुनाव में बंगाल में भाजपा को शून्य पर ला सकती हैं ममता बनर्जी

Exit mobile version