Loading election data...

Odisha News: 964 करोड़ रुपये की योजनाओं से जिले के विकास को मिलेगी रफ्तार

सीएम की घोषणा से लंबित योजनाओं के पूरी होने की जगी आस. विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इस रकम से जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, साफ-सफाई, कृषि, पर्यटन सभी क्षेत्रों में खर्च किये जायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | March 12, 2023 10:15 AM
an image

ओडिशा के सीएम अपने चिरपरिचित अंदाज में जिले का दौरा कर 964 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास कर वापस भुवनेश्वर लौट गये हैं. अब यह जानने की उत्सुकता सभी को हो रही है कि 964 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि कहां खर्च होगी और कौन-कौन से विकास के काम होंगे.विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इस रकम से जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, साफ-सफाई, कृषि, पर्यटन सभी क्षेत्रों में खर्च किये जायेंगे.

योजना व खर्च का ब्योरा

  • 157 करोड़ रुपये की लागत से तैयार बिरसा मुंडा एथलेटिक स्टेडियम का उद्घाटन मुख्यमत्री ने शुक्रवार को कर दिया है

  • 53.53 करोड़ रुपये की लागत से पानपोष में एक मार्केट कॉम्प्लेक्स का होगा निर्माण

  • 11.77 करोड़ रुपये की लागत से मानसिक रोगी व पीड़ित महिलाओं के लिए आस्था भवन

  • 232 करोड़ रुपये की लागत से जिले में 5 उच्च क्षमता वाली सिंचाई परियोजना का विकास

  • टांगरपल्ली प्रखंड के उज्जवलपुर में 2.55 करोड़ रुपये की लागत से मार्केट यार्ड और गोदाम घर का निर्माण

  • 33.90 करोड़ रुपये की लागत से 14 एससी-एसटी छात्रावास का निर्माण

  • 237.20 करोड़ रुपये की लागत से जिले में 66 सड़क परियोजनाओं का होगा काम

Also Read: Odisha News: ओडिशा में दो महीनों में एच3एन2 इंफ्लूएंजा के 59 मामले सामने आये

  • 11.50 करोड़ रुपये की लागत से 273 पंचायतस्तरीय कचरा सेग्रीगेशन एवं एक निस्तारण केंद्र बनेगा

  • सुंदरगढ़ के सरफगढ़ में 75 लाख रुपये की लागत से पर्यटन स्थल को विकसित किया जायेगा

  • 6.47 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 23 आंगनवाड़ी केंद्रों का उद्घाटन

  • 63.29 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 47 प्रखंड सभा कक्ष का उद्घाटन

  • 25.37 करोड़ रुपये की लागत से 85 विद्यालय भवन का उद्घाटन

  • 1.43 करोड़ रुपये की लागत से तैयार तीन सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्रों का उद्घाटन

  • 66.93 करोड़ रुपये की लागत से 23 सड़कें ,कलवर्ट, भवन निर्माण

  • 8.79 करोड़ रुपये की लागत से 29 सभा कक्षा का निर्माण

  • 35.26 करोड़ रुपये की लागत से 23 स्वास्थ्य परियोजनाओं पर होगा खर्च

  • 16.10 करोड़ रुपये की लागत से लाइंग में प्राकृतिक सौंदर्य स्थल को विकसित किया जायेगा

Exit mobile version