19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Scholarship scam in Jharkhand : झारखंड के रामगढ़ में छात्रवृत्ति घोटाला, रेबड़ी की तरह बांटी गयी छात्रवृत्ति, पढ़िए जांच में कैसे खुला घोटाले का राज ?

Scholarship scam in Jharkhand : दुलमी (धनेश्वर कुंदन) : रामगढ़ के दुलमी प्रखंड क्षेत्र के बोंगासोरी के फैजुल रज्जा मदरसा में छात्रवृत्ति में अनियमितता का मामला उजागर हुआ है. यहां 30-35 वर्षीय कई शादीशुदा महिला-पुरुषों को सातवीं व आठवीं कक्षा का छात्र बताकर छात्रवृत्ति दे दी गयी है. अधिकारियों ने जब जांच की, तो इसका खुलासा हुआ है. इससे अभिभावकों में भी नाराजगी है.

Scholarship scam in Jharkhand : दुलमी (धनेश्वर कुंदन) : रामगढ़ के दुलमी प्रखंड क्षेत्र के बोंगासोरी के फैजुल रज्जा मदरसा में छात्रवृत्ति में अनियमितता का मामला उजागर हुआ है. यहां 30-35 वर्षीय कई शादीशुदा महिला-पुरुषों को सातवीं व आठवीं कक्षा का छात्र बताकर छात्रवृत्ति दे दी गयी है. अधिकारियों ने जब जांच की, तो इसका खुलासा हुआ है. इससे अभिभावकों में भी नाराजगी है.

फैजुल रज्जा मदरसा में कौसर नेयाज, मुबारक अंसारी, मंजर आलम, ताहिर अंसारी समेत लगभग एक दर्जन महिला-पुरुष शामिल हैं, जिन्हें छात्रवृत्ति दी गयी है. इनके खाते में छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान ब्रांच को-ऑर्डिनेशन द्वारा किया गया है. इसके अलावा दस हजार सात सौ रुपये की छात्रवृत्ति राशि में प्रधानाध्यापक द्वारा मात्र पांच हजार रुपये का भुगतान किया गया है. इसका खुलासा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी व कल्याण पदाधिकारी की जांच में हुआ.

जानकारी के अनुसार बोंगासोरी गांव की अंजुमन कमेटी द्वारा रामगढ़ उपायुक्त को एक आवेदन दिया गया था. पत्र के आलोक में दुलमी के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुरेश चौधरी व कल्याण पदाधिकारी आलोक मित्रा ने मदरसा पहुंच कर इस संबंध में जांच की, तो पता चला कि पिछले डेढ़ साल से मदरसा बंद है.

Also Read: Jivitputrika Vrat 2020 : जितिया आज, संतान की लंबी आयु के लिए मांएं रखी हैं 24 घंटे का निर्जला व्रत

अधिकारियों ने मदरसा के प्रधानाध्यापक सेराजुद्दीन अंसारी से पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि 154 छात्रों का आवेदन छात्रवृत्ति के लिए भेजा गया था, जिसमें 134 छात्रों के आवेदन स्वीकृत हुए. इस संदर्भ में ग्रामीणों ने बताया कि इसमें से अधिकतर छात्रों का पासबुक प्रधानाध्यापक अपने पास रखे हुए हैं. दबाव के बाद पासबुक वापस किया गया. उधर, अधिकारियों ने कहा कि जांच रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी जायेगी.

Also Read: Coronavirus In Jharkhand LIVE Update : कोरोना पॉजिटिव बंदी टूटी खिड़की से हुआ फरार, कोडरमा के आइसोलेशन वार्ड में था भर्ती, झारखंड में कुल कोरोना पॉजिटिव 56897

आरोप है कि प्रधानाध्यापक ने छात्रा जूही फातिमा, आशिया खातून, सबीना खातून, सलीम अंसारी, साहिन प्रवीण, मजीबुन निशा, वारिस राजा सहित कई छात्रों के खाते में दस हजार सात सौ रुपये में मात्र पांच हजार रुपये देकर बाकी अपने पास राशि रख ली. इससे अभिभावकों में काफी नाराजगी है.

Also Read: Coronavirus In Jharkhand : कोरोना पॉजिटिव बंदी आखिर सदर अस्पताल से कैसे हुआ फरार ? पढ़िए ये रिपोर्ट

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें