Loading election data...

धनबाद के इस स्कूल में आज से दो शिफ्ट में चलेंगी कक्षाएं, भवन की कमी को देखते हुए प्रबंधन ने लिया निर्णय

विद्यालय में छठी से 12वीं तक की कक्षाएं संचालित होती है. एक साथ सभी छात्राओं की कक्षाएं संचालित करने में दिक्कत आ रही है. दिक्कत नये भवन के कमरें हैंडओवर होने के बाद भी होगी. इसी को देखते हुए दो पालियों में कक्षाओं को बांटा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2023 8:52 AM

धनबाद जिले में उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में घोषित टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित एसएसएलएनटी सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस व्यवस्थाओं की कमी झेल रहा है. स्कूल में ना ही पर्याप्त कमरे है और ना ही जरूरत के अनुसार शिक्षकों की नियुक्ति हो पायी है. स्थिति यह हो गयी है कि विद्यालय प्रबंधन ने व्यवस्था के कारण स्कूल को दो पालियों में संचालित करने का निर्णय लिया है. इसकी जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी गयी है. साथ ही छात्राओं के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है. 25 जुलाई से ही दो पालियों में कक्षाओं का बांट दिया गया है.

11वीं व 12वीं की कक्षाएं सुबह में

विद्यालय में छठी से 12वीं तक की कक्षाएं संचालित होती है. एक साथ सभी छात्राओं की कक्षाएं संचालित करने में दिक्कत आ रही है. दिक्कत नये भवन के कमरें हैंडओवर होने के बाद भी होगी. इसी को देखते हुए दो पालियों में कक्षाओं को बांटा गया है. 11वीं व 12वीं की कक्षाएं 25 जुलाई से ही सुबह 6.30 बजे से संचालित होगी, जबकि छठी से 10वीं तक की कक्षाएं 11 बजे से शाम चार बजे तक चलायी जायेगी.

शिक्षकों को जल्दी आने का निर्देश

विद्यालय में व्यवस्था को देखते हुए 11वीं व 12वीं के शिक्षकों को सुबह में आने का निर्देश दिया गया है. कहा गया है कि वह सुबह 6.30 बजे से कक्षाएं ले. वहीं अन्य कक्षाओं के शिक्षकों को 11 बजे से कक्षाएं लेने को कहा गया है. इसी के अनुसार विद्यालय आने को कहा गया है.

शिक्षकों की कमी है

विद्यालय में शिक्षकों की कमी बरकरार है. इकोनोमिक्स, इंग्लिश, फिजिक्स के एक भी शिक्षक नहीं है, जबकि कॉमर्स के चारों विषय के लिए सिर्फ एक पद दिया गया है वह एक शिक्षक भी डिप्टेशन पर है. इसी से अंदाजा लिया जा सकता है कि उत्कृष्ट विद्यालय में छात्राओं की पढ़ाई का क्या हाल होगा.

Also Read: Indian Railways: आज से 28 जुलाई तक प्रभावित रहेगा ट्रेनों का परिचालन, देखें लिस्ट

Next Article

Exit mobile version