15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी सिंहभूम के उत्कृष्ट विद्यालयों में दाखिले के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी, ऐसे चेक करें अपना नाम

पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर चयनित विद्यार्थियों की कक्षाएं गत एक जुलाई से शुरू हो गयी हैं. इस दिन सभी छात्र- छात्राओं का तिलक और फूल के साथ स्वागत हुआ था

पूर्वी सिंहभूम जिले के तीन उत्कृष्ट विद्यालयों में दाखिले के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की गयी है. पहली मेरिट लिस्ट के बाद तीनों उत्कृष्ट विद्यालयों में कुल 120 सीटें खाली रह गयी हैं. इन सीटों पर दाखिले के लिए सोमवार को नयी लिस्ट प्रकाशित की गयी. दूसरी मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थियों को सात दिनों के भीतर दाखिला लेने का निर्देश दिया गया है. संबंधित सूची www. jamshedpur.nic.in में देख सकेंगे.

ज्ञात हो कि पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर चयनित विद्यार्थियों की कक्षाएं गत एक जुलाई से शुरू हो गयी हैं. इस दिन सभी छात्र- छात्राओं का तिलक और फूल के साथ स्वागत हुआ था. समारोह में बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी मौजूद थे. अभिभावकों और शिक्षक, शिक्षकों की मौजूदगी में ही उत्कृष्ट विद्यालय का पूरा कांसेप्ट व स्वरूप सभी को विस्तार से समझा दिया गया था.

स्मार्ट क्लास से सरकारी स्कूलों के बच्चों को स्मार्ट बनाने का लक्ष्यः

झारखंड में निजी स्कूल की तर्ज पर शुरू की गई उत्कृष्ट विद्यालयों में सभी बच्चों को स्मार्ट बनाने का लक्ष्य है. इसके लिए क्लास को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है. अभी प्रथम चरण में 80 स्कूलों को सरकार ने उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में तैयार किया है. आने वाले समय में झारखंड सरकार ने 4 हजार 496 स्कूल को उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में तैयार करेगी. जिसकी तैयारी जारी है. इसके लिए शिक्षा विभाग इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर योग्य शिक्षकों के चयन पर विशेष रूप से ध्यान दे रही है.

किस राज्य में कितने उत्कृष्ट विद्यालय

झारखंड में फिलहाल 80 उत्कृष्ट विद्यालय हैं. इसमें सबसे अधिक रांची जिले से 05 स्कूल हैं. उसी तरह साहिबगंज में 04, सिमडेगा में 03, सरायकेला-खरसावां में 03 और बोकारो में 03 स्कूल ऑफ एक्सीलेंस शामिल है. इसी प्रकार चतरा में तीन, देवघर में 03, गोड्डा में 03, दुमका में चार, धनबाद में 03, हजारीबाग में 04, गढ़वा मे 03, जामताड़ा मे 03 और खूंटी को तीन उत्कृष्ट विद्यालय मिला है. इसी तरह गिरिडीह को 04, गुमला को 03, कोडरमा को तीन, पश्चिमी सिंहभूम को 04, पूर्वी सिंहभूम को 03, लोहरदगा को 03 और रामगढ़ जिला के 3 स्कूलों को उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में डेवलप किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें