School Re-Open News: बंगाल में स्कूल और कॉलेज खोलने पर ममता बनर्जी ने किया ये एलान

West Bengal School Re-Open News: मार्च में कोरोना के प्रकोप के बाद से राज्य में शैक्षणिक संस्थान बंद हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि अब तक इस संबंध में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2021 8:06 PM

School Re-Open News| कोलकाता: स्कूल-कॉलेज खोलने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) ने गुरुवार को बड़ी घोषणा की. राज्य सचिवालय नबान्न में संवाददाता सम्मेलन को कहा संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने कहा कि उनकी सरकार नवंबर में दुर्गा पूजा (Durga Puja) की छुट्टियों के बाद स्कूलों और कॉलेजों को वैकल्पिक दिनों में खोलने (School Reopening News in Bengal) पर विचार कर रही है.

पिछले साल मार्च में कोरोना (कोविड-19) महामारी के प्रकोप के बाद से राज्य में शैक्षणिक संस्थान बंद हैं. ममता बनर्जी ने सचिवालय में पत्रकारों से कहा कि अब तक इस संबंध में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है. लेकिन फिर भी राज्य सरकार पूजा की छुट्टियों के बाद स्कूल व कॉलेज खोलने पर विचार कर रही है और सबसे पहले एक दिन के अंतराल पर स्कूल खोले जा सकते हैं.

मुख्यमंत्री ने नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अभिजीत विनायक बनर्जी की अगुवाई वाले वैश्विक सलाहकार बोर्ड (जीएबी) की बैठक के बाद यह टिप्पणी की है. प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वैश्विक सलाहकार समिति के सदस्यों के साथ बैठक की, जिसमें पश्चिम बंगाल में कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर राज्य में की गयी तैयारियों पर चर्चा की गयी.

Also Read: Bengal College Reopening Date: बंगाल में कब खुलेंगे कॉलेज और विश्वविद्यालय, जानें किस बात का है इंतजार

इस बैठक में नोबल पुरस्कार विजयी अर्थशास्त्री अभिजीत विनायक बनर्जी भी उपस्थित रहे. बैठक के बाद अभिजीत विनायक बनर्जी से राज्य में स्कूल व कॉलेज खोलने के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ इस संबंध में बातचीत हुई है और मुख्यमंत्री ने कहा है कि जल्द स्कूल खोले जायेंगे.

इसी बीच, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार पूजा की छुट्टियों के बाद स्कूल व कॉलेज खोलने पर विचार कर रही है. पूजा के बाद सबसे पहले किस श्रेणी के स्कूल खुलेंगे, इस बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चे के जन्म लेने से पहले ही आप लोग अन्नप्रासन के बारे में सोच रहे हैं.

Also Read: School Reopen Latest Update: कोलकाता में कब खुलेंगे स्कूल? ऑफलाइन क्लास और कोविड-19 फीस पर क्या कहते हैं प्रिंसिपल

इन राज्यों में खुल चुके हैं स्कूल-कॉलेज

उल्लेखनीय है कि राज्य में मार्च, 2020 से ही स्कूल-कॉलेज बंद हैं. सिर्फ ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है. कोरोना की वजह से इस वर्ष माध्यमिक व उच्च माध्यमिक की परीक्षाएं भी रद्द कर गयी थी. हालांकि, कोरोना का संक्रमण कम होने के बाद पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज खोले गये हैं.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version