Loading election data...

School Reopen: झारखंड के स्कूलों में लौटी रौनक, ऑफलाइन क्लास में कोरोना गाइडलाइंस को लेकर दिखी लापरवाही

School Reopen In Jharkhand: झारखंड के गढ़वा, पलामू समेत 17 जिलों में कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूल आज से खुल गये, जबकि रांची समेत सात जिलों में कक्षा नौ से ऊपर के स्कूल खोले गये हैं. बच्चे स्कूल आकर काफी उत्साहित दिखे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2022 1:01 PM
an image

School Reopen In Jharkhand: झारखंड में आज शुक्रवार से स्कूल खुल गये. कक्षा एक से पांचवीं तक के बच्चे 22 माह बाद स्कूल पहुंचे. इससे स्कूलों में रौनक लौट आयी है. राज्य के गढ़वा, पलामू समेत 17 जिलों में कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूल खोले गये हैं, जबकि रांची समेत सात जिलों में कक्षा नौ से ऊपर के स्कूल खोले गये हैं. गढ़वा के स्कूलों में पहले ही दिन कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई गईं. न दो गज दूरी और न मास्क.

कोरोना गाइडलाइंस के पालन में लापरवाही

गढ़वा जिले के खरौंधी प्रखंड में कक्षा एक से पांचवीं तक के छात्र-छात्राओं के 22 माह बाद विद्यालय पहुंचने पर खुशी साफ दिख रही थी. वे काफी उत्साहित थे, लेकिन प्रखंड के किसी भी विद्यालय में शिक्षकों के द्वारा बच्चों से कोरोना गाइडलाइंस का पालन कराते हुए नहीं देखा गया. कई विद्यालयों में शिक्षक बच्चों की कम उपस्थिति होने के कारण एक ही कमरा में पांचों कक्षा के बच्चों को पढ़ाते हुए नजर आए.

Also Read: झारखंड कांग्रेस को-ऑर्डिनेशन कमेटी के गठन को मंजूरी, प्रदीप बलमुचु व सुखदेव भगत को जगह, ये है पूरी लिस्ट
बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़

कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार एक बच्चे से दूसरे बच्चे की दूरी दो गज यानी छह फीट होनी चाहिए थी, परंतु एक बेंच पर पांच-पांच बच्चों को बैठाकर शिक्षक पढ़ा रहे थे. किसी भी बच्चे ने मास्क नहीं पहना हुआ था. कई विद्यालयों में शिक्षक अनुपस्थित थे. विद्यालयों में कोरोना गाइडलाइंस के पालन की जमीनी हकीकत देखने कोई पदाधिकारी भी नहीं पहुंचे.

Also Read: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार गिराने की साजिश के आरोपी रवि केजरीवाल को हाईकोर्ट से मिली अंतरिम राहत
विद्यालय खुलने से उत्साहित बच्चे

चंदा कुमारी, सीपी कुमारी, शिवानी कुमारी, पृथ्वीराज कुमार ने कहा कि लंबे अरसे बाद स्कूल आकर अच्छा लग रहा है. लॉकडाउन में लगातार घर पर रहकर पढ़ाई करने से ठीक नहीं लग रहा था.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में आज कहां होगी बारिश व ओलावृष्टि, कब से साफ होगा मौसम
कोरोना गाइडलाइंस का करना है पालन

बीईईओ राकेश कुमार ने बताया कि सभी शिक्षकों को कोरोना गाइडलाइंस वाट्सएप ग्रुप से भेज दी गयी है. सभी को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना है. सीआरपी एवं बीआरपी को विद्यालय की जांच के लिए गुरु गोष्ठी में कहा गया था.

रिपोर्ट: अभिमन्यु कुमार

Exit mobile version