12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

School Reopen In Jharkhand : लंबे समय बाद खुले स्कूल, हजारीबाग में छात्रों ने कोरोना से बचाव के बनायी पेंटिंग

झारखंड सरकार की अनुमति के बाद राज्य में सरकारी और गैर सरकारी स्कूल खुल गये हैं. 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खुले हैं. हजारीबाग में पहले दिन स्टूडेंट्स की संख्या कम रही. स्टूडेंट्स ने कोरोना से बचाव के पेंटिंग भी बनाये. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन किया गया.

School Reopen In Jharkhand (आरिफ, हजारीबाग) : कोरोना संक्रमण के कारण बंद झारखंड के स्कूलों को हेमंत सरकार ने अब खोलने की अनुमति दे दी है. अभी 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खोला गया है. शुक्रवार (6 अगस्त, 2021) को हजारीबाग में लंबे समय बाद सरकारी और गैर सरकारी स्कूल खोला गया. सुबह 8 बजे कक्षा शुरू हुई. दिन के 12 बजे विद्यार्थियों को छुट्टी दिया गया है. 7 घंटी की पढ़ाई हुई. पहले दिन विद्यार्थियों की संख्या कम रही.

Undefined
School reopen in jharkhand : लंबे समय बाद खुले स्कूल, हजारीबाग में छात्रों ने कोरोना से बचाव के बनायी पेंटिंग 3

कोरोना संक्रमण के लंबे समय बाद स्कूल खुलने पर स्कूल आने से पहले विद्यार्थियों को अपने अभिभावक से सहमति पत्र लेकर आना था. कई विद्यार्थी सहमति पत्र लाना भूल गये. इन्हें स्कूलों में एंट्री देते हुए हिदायत दी गयी कि अगले दिन अभिभावक से सहमति पत्र लाना होगा. स्कूल प्रबंधन की ओर से विद्यार्थियों को स्कूल में एंट्री होते हाथों को सेनेटाइज कराया गया. सभी स्कूल कोविड-19 पालन करने में जुटे हैं. स्कूल खोलने के बाद टीचर्स और स्टूडेंअ्स की अनुभव को जानने का प्रयास किया गया है. शहर से 12 किलोमीटर दूर उत्क्रमित प्लस टू उवि, कटकमदाग का लाइव हाल जानने का प्रयास हुआ है.

Undefined
School reopen in jharkhand : लंबे समय बाद खुले स्कूल, हजारीबाग में छात्रों ने कोरोना से बचाव के बनायी पेंटिंग 4
लंबे समय तक बंद रहे स्कूल

कोविड 19 लहर आने के बाद पहली बार 17 मार्च, 2020 को स्कूल बंद हुआ था. कोरोना लहर कम होने के बाद 18 दिसंबर, 2020 को वार्षिक परीक्षाओं को ध्यान में रखकर कुछ सीनियर कक्षाएं शुरू हुई थी. फिर अप्रैल 2021 में कोरोना की दूसरी लहर के बाद से स्कूलों को बंद किया गया था.

Also Read: हजारीबाग हाल उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय मुख्यालय के 1600 सरकारी स्कूलों का, फंड के 24 करोड़ नहीं हुए खर्च कोरोना से बचाव के लिए पेंटिंग बनायी

उत्क्रमित +2 उवि में विद्यार्थी समय से पहुंचे. शिक्षकों ने विद्यार्थियों को उत्साहपूर्वक क्लास में एंट्री कराया. विद्यार्थी शिक्षक का हालचाल लिया. विद्यार्थी-शिक्षक सभी सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कर रहे थे. सभी ने मास्क लगा रखा था. इस स्कूल में 312 विद्यार्थी नामांकित हैं. पहले दिन 24 विद्यार्थी पहुंचे. प्लस टू में मात्र 4 विद्यार्थी पहुंचे थे. पहले दिन विद्यार्थियों ने एक घंटी कोरोना से बचाव के लिए पेंटिंग बनाकर आनंद लिया है.

इस दौरान पूनम कुमारी ने कहा कि स्कूल आकर अच्छा लग रहा है. अपने क्लासमेट से मिलकर खुशी हुई है. घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई हो रही थी, लेकिन अब स्कूल आकर कई तरह का आनंद महसूस कर रही हूं. वहीं, अंकिता कुमारी ने कहा कि मोबाइल से ऑनलाइन पढ़ाई में कई परेशानी होती है. फिजिकल रूप से स्कूल पहुंच कर पढ़ाई करने में ज्यादा अच्छा लग रहा है. अपने दोस्तों को देखकर खुशी हो रही है. शिक्षकों से मिलकर प्रसन्नता हुई है.

सिलेबस कंप्लीट कराना चुनौती के रूप में लेंगे प्रभारी प्रधानाध्यापक

प्रभारी प्रधानाध्यापक रोहित कुमार ने कहा कि स्कूल ने हमेशा बेहतर रिजल्ट दिया है. आगे भी बेहतर रिजल्ट देने के लिए प्रयास जारी है. सभी विद्यार्थियों का सिलेबस कंप्लीट कराना चुनौती के रूप में लिया गया है. इसके लिए सभी शिक्षकों को प्रेरित किया गया है. वहीं, पीजीटी शिक्षक रविकांत प्रसाद ने कहा कि विद्यार्थी पहले दिन स्कूल आकर खुश हैं. विद्यार्थियों में सुस्ती है, मगर उत्साह भरपूर देखा जा रहा है. विद्यार्थी कम आये हैं. उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है. जो विद्यार्थी स्कूल नहीं आ सके उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई करायी जायेगी.

Also Read: Jharkhand Transfer- Posting News : मनोज रतन बने हजारीबाग के नये SP, 13 IPS अफसरों का हुआ तबादला पहले दिन करीब 200 स्कूल खुले

इस मौके पर हजारीबाग के प्रभारी DEO मिथिलेश कुमार सिन्हा ने कहा कि पहले फेज में लगभग 200 स्कूल खुलें हैं. इसमें 189 सरकारी और शेष निजी विद्यालय शामिल हैं. शिक्षक एवं स्कूल प्रबंधन को कोविड-19 गाइडलाइन पालन करने का निर्देश है. किसी प्रकार की शिकायत पर कार्रवाई होगी.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें