Jharkhand School Reopen: ऑनलाइन क्लास से बोर हुए बच्चों ने सीएम हेमंत अंकल से लगायी स्कूल खोलने की गुहार

School Reopen In Jharkhand: गिरिडीह जिले से करीब सात हजार छात्र, अभिभावक व शिक्षकों ने पोस्ट कार्ड के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर विद्यालय खोलने की मांग की है. आदर्श कुमार नामक एक छात्र ने पोस्ट कार्ड में लिखा है कि सीएम अंकल अब स्कूल खोल दीजिए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2022 1:45 PM
an image

School Reopen In Jharkhand: झारखंड में कोरोना के कारण बंद पड़े स्कूलों को खोलने की मांग को लेकर स्कूली बच्चे, शिक्षक और अभिभावकों ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को पोस्ट कार्ड लिखा है. गिरिडीह जिले से करीब सात हजार छात्र, अभिभावक व शिक्षकों ने पोस्ट कार्ड के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर विद्यालय खोलने की मांग की है. आदर्श कुमार नामक एक छात्र ने पोस्ट कार्ड में लिखा है कि सीएम अंकल अब स्कूल खोल दीजिए.

ऑनलाइन पढ़ाई का दर्द किया साझा

बच्चे पोस्ट कार्ड के माध्यम से बताना चाह रहे हैं कि उनके घर की माली हालत इतनी अच्छी नहीं है कि उनके अभिभावक मोबाइल खरीदकर ऑनलाइन शिक्षा दिला पाएं. इससे ये ऑनलाइन शिक्षा से वंचित हो रहे हैं. वहीं पढ़ाई नहीं होने से कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. गांव में ट्यूशन टीचर नहीं होने के कारण पढ़ाई पूरी तरह से बंद हो गई है. ऐसी कई बातें पोस्ट कार्ड में लिखी गयी हैं.

Also Read: School Reopen: झारखंड में शुरू हुई स्कूल खोलने की मांग, 5वीं तक के 26 लाख विद्यार्थी ऑफलाइन क्लास से दूर
स्कूल खोलने की मांग

स्कूल के बच्चों द्वारा पोस्ट कार्ड को डाकघरों से पोस्ट कर दिया गया है. आपको बता दें कि पिछले करीब दो वर्षों से कोरोना काल के दौरान बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है. नेटवर्क, गरीबी समेत कई परेशानियों के कारण ऑनलाइन पढ़ाई नहीं हो पा रही है. लंबे समय से इनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है. छोटे बच्चों को स्कूल गये लगभग दो साल होने को हैं. इसलिए अब ये चाहते हैं कि विद्यालय खोल दिए जाएं.

Also Read: Jharkhand News: जमीन कारोबारी मर्डर केस में बुलेट रानी व उसके प्रेमी समेत तीन दोषियों को उम्रकैद की सजा

रिपोर्ट: कुमार गौरव

Exit mobile version