Jharkhand News: गढ़वा के स्कूल में छात्र ने लहरायी पिस्टल, दहशत में शिक्षक और विद्यार्थी
Jharkhand News: बच्चों के पास से एक पिस्टल, एक मिसफायर गोली, दो मोबाइल एवं एक अपाचे बाइक बरामद की गयी है. दोनों बच्चे नगरऊंटारी थाना क्षेत्र के मकरी गांव के रहने वाले हैं.
Jharkhand News: अमेरिका जैसे देशों में स्कूल में पिस्टल लेकर छात्रों के जाने की खबरें आपने कई बार पढ़ी होंगी. भारत में कभी ऐसी कल्पना भी नहीं की जाती कि कोई विद्यार्थी स्कूल में हथियार लेकर जायेगा. लेकिन, अब अपने यहां भी ऐसी घटनाएं होने लगी हैं. झारखंड के एक स्कूल में एक छात्र ने शिक्षकों और विद्यार्थियों के सामने पिस्टल निकाल ली. हालांकि, छात्र ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया, लेकिन उसके पिस्टल लहराने से स्कूल में दहशत फैल गयी.
गढ़वा के बंशीधरनगर प्रखंड का है मामला
मामला गढ़वा जिला के बंशीधरनगर प्रखंड का है. स्कूल के प्रधानाध्यापक की शिकायत पर इस छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिलासपुर में पिस्टल लहराने वाले बच्चों को पूछताछ के बाद बाल सुधार गृह मेदिनीनगर भेज दिया. पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि पिस्टल के साथ थाना लाये गये दोनों बच्चों को पूछताछ के बाद बाल सुधार गृह भेजा गया है.
Also Read: झारखंड के गढ़वा में गला रेत कर हत्या करने वाले दो को आजीवन कारावास
एक महीने पहले बच्चों को मिली थी पिस्टल
उन्होंने बताया कि दोनों बच्चों के पास से एक पिस्टल, एक मिसफायर गोली, दो मोबाइल एवं एक अपाचे बाइक बरामद की गयी है. दोनों बच्चे नगरऊंटारी थाना क्षेत्र के मकरी गांव के रहने वाले हैं. पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि पूछताछ के दौरान बच्चों ने बताया कि बिलासपुर बैरियर के समीप एक माह पहले लावारिस हालत में उन्हें पिस्टल मिली थी.
हेडमास्टर से छात्र की हुई थी नोंकझोंक
वे लोग पिस्टल के साथ फोटो खिंचवाने के लिए झरना के पास जा रहे थे. इसी बीच, विद्यालय के आठवीं कक्षा के छात्र को फोन आया कि विद्यालय में पैसा का वितरण किया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद बाइक से दोनों छात्र स्कूल पहुंचे. स्कूल में राशि मिलने में विलंब होने के कारण उक्त छात्र की प्रधानाध्यापक एवं समिति के अध्यक्ष के साथ नोंकझोंक हो गयी.
पिस्टल लहराते भागा
अंत में आवेश में आकर वह स्कूल से बाहर निकला और पिस्टल लहराते हुए भाग खड़ा हुआ. पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि स्कूल के हेड मास्टर ने इसकी सूचना थाना को दी. सूचना मिलने के बाद स्कूल पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों को हिरासत में ले लिया और थाने ले आयी. जांच के बाद दोनों बच्चों को बाल सुधार गृह मेदिनीनगर भेज दिया गया. प्रेसवार्ता के दौरान थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार, पुअनि विक्की कुमार एवं सुनील दास उपस्थित थे.