Weather report : वायु गुणवत्ता खराब होने के कारण नोएडा, ग्रेटर नोएडा के स्कूल 10 नवंबर तक बंद रहेंगे

जिला मजिस्ट्रेट ने मंगलवार को आदेश जारी किया. उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में वायु गुणवत्ता खराब होने के कारण नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूल 10 नवंबर तक बंद रहेंगे.

By अनुज शर्मा | November 7, 2023 5:51 PM
an image

नोएडा : उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में वायु गुणवत्ता खराब होने के कारण नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूल 10 नवंबर तक बंद रहेंगे. गौतमबुद्ध नगर के जिला मजिस्ट्रेट ने मंगलवार को जारी एक आदेश में कहा कि प्री-स्कूल से कक्षा 9 तक की शारीरिक कक्षाएं बंद कर दी जाएंगी और ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित की जाएंगी. चूँकि दिल्ली प्रदूषित हवा से दम तोड़ रही है, पड़ोसी जिलों – नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फ़रीदाबाद और गाजियाबाद में भी स्थिति बेहतर नहीं है, हवा की गुणवत्ता गंभीर होने के कारण 3 नवंबर से दिल्ली में शारीरिक कक्षाएं निलंबित कर दी गई हैं. गुरुग्राम और फ़रीदाबाद में स्कूल 7 नवंबर से बंद थे. नोएडा, ग्रेटर नोएडा में मंगलवार को शारीरिक कक्षाएं आयोजित की गईं जिसके बाद आदेश जारी किया गया. मंगलवार को, नोएडा का औसत AQI 300 से ऊपर था जोकि ‘बहुत खराब’ श्रेणी में था. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, दोपहर 3 बजे ग्रेटर नोएडा में AQI की स्थित चिंताजनक थी. नॉलेज पार्क III स्टेशन पर 447, नॉलेज पार्क V स्टेशन पर 457 था.


SC ने कहा, NCR में “लोगों के स्वास्थ्य की पूरी तरह से हत्या”

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान को पराली जलाने पर तुरंत रोक लगाने को कहा – राष्ट्रीय राजधानी की स्थिति को “लोगों के स्वास्थ्य की पूरी तरह से हत्या” बताया. शीर्ष अदालत ने कहा कि हर समय राजनीतिक लड़ाई नहीं हो सकती, क्योंकि दिल्ली-एनसीआर प्रदूषण पर सामान्य आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है. पीठ दिल्ली सरकार की 13 नवंबर से शुरू होने वाली सम-विषम योजना को लेकर भी अनिश्चित थी और पूछा कि क्या इसका कभी कोई नतीजा निकला है. अदालत की फटकार के बाद, दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन पर रोक लगा दी और नियमों की घोषणा नहीं की, जैसा कि तय किया गया था. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सरकार सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करेगी और उन्हें योजना में शामिल करेगी.

Exit mobile version