पश्चिम बंगाल में स्कूल 30 जून तक बंद, तय तिथि पर होगी 12वीं की परीक्षा
पश्चिम बंगाल सरकार (West Bengal government) ने बुधवार को कहा कि राज्य में स्कूल 30 जून तक बंद रहेंगे. शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि यह फैसला इसलिए किया गया क्योंकि चक्रवात ‘अम्फान' के कारण 8 जिलों में कई स्कूल भवनों को काफी नुकसान हुआ है. वहीं, प्रवासी कामगारों के लिए कुछ भवनों का इस्तेमाल कोरेंटिन सेंटर के तौर पर भी किये जाने की संभावना है.
कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार (West Bengal government) ने बुधवार को कहा कि राज्य में स्कूल 30 जून तक बंद रहेंगे. शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि यह फैसला इसलिए किया गया क्योंकि चक्रवात ‘अम्फान’ के कारण 8 जिलों में कई स्कूल भवनों को काफी नुकसान हुआ है. वहीं, प्रवासी कामगारों के लिए कुछ भवनों का इस्तेमाल कोरेंटिन सेंटर के तौर पर भी किये जाने की संभावना है.
सरकार ने पूर्व में घोषणा की थी कि स्कूल 10 जून तक बंद रहेंगे. विकास भवन में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि राज्य बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए पुनर्निर्धारित कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पिछले सप्ताह की घोषणा के अनुसार, 29 जून, दो जुलाई और छह जुलाई को ही इसका आयोजन होगा.
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद को 1,058 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित करने के लिए सभी जरूरी एहतियाती उपाय करने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि जरूरी हो तो कुछ कॉलेज के भवनों का इस्तेमाल उच्च माध्यमिक परीक्षाओं के लिए किया जा सकता है. मंत्री ने कहा कि चक्रवात के कारण 462 परीक्षा केंद्रों को नुकसान हुआ और वैकल्पिक स्थानों की पहचान की जा रही है.
कोलकाता, उत्तरी 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मेदनीपुर, पूर्वी बर्द्धमान, नादिया, हुगली और हावड़ा जिले में स्थित परीक्षा केंद्र प्रभावित हुए हैं. मंत्री ने दिन में शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि आरंभिक आकलन के मुताबिक चक्रवात के कारण कॉलेजों सहित शैक्षिक संस्थानों को 700 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और विभाग इस संबंध में राज्य सरकार को जल्द ही रिपोर्ट भी सौंपेगा.