स्कॉट सर्विस के नाम पर ठगी करने वाले बरकट्ठा के 2 साइबर क्रिमिनल को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गया जेल
Cyber crime news : हजारीबाग जिला अंतर्गत बरकट्ठा थाना पुलिस ने वेबसाइट के माध्यम से स्कॉट सर्विस देने के नाम पर ठगी करने के आरोप में 2 साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसके अलावा पुलिस ने छापेमारी कर 6 अन्य लोगों को हिरासत में लिया था. इनलोगों के पास से 12 मोबाइल फोन भी बरामद किये थे. इस दौरान एक व्यक्ति को पूछताछ के बाद थाना से छोड़ दिया गया, जबकि 5 अन्य को पीआर बांड के तहत छोड़ गया. वहीं, गिरफ्तार 2 साइबर क्रिमिनल के खिलाफ अवैध तरीके से वेबसाइट के माध्यम से लोगों से ठगी करने के सबूत मिले हैं.
Cyber crime news : बरकट्ठा (हजारीबाग) : हजारीबाग जिला अंतर्गत बरकट्ठा थाना पुलिस ने वेबसाइट के माध्यम से स्कॉट सर्विस देने के नाम पर ठगी करने के आरोप में 2 साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसके अलावा पुलिस ने छापेमारी कर 6 अन्य लोगों को हिरासत में लिया था. इनलोगों के पास से 12 मोबाइल फोन भी बरामद किये थे. इस दौरान एक व्यक्ति को पूछताछ के बाद थाना से छोड़ दिया गया, जबकि 5 अन्य को पीआर बांड के तहत छोड़ गया. वहीं, गिरफ्तार 2 साइबर क्रिमिनल के खिलाफ अवैध तरीके से वेबसाइट के माध्यम से लोगों से ठगी करने के सबूत मिले हैं.
बताया गया कि बरकट्ठा थाना प्रभारी विद्या सागर चौरसिया को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गत 21 नवंबर, 2020 की रात्रि में कार्रवाई की गयी. इस दौरान पुलिस ने बरवां निवासी तापेश्वर महतो उर्फ नीरज पिता दुलारचंद महतो के मकान के समीप छापेमारी कर 8 लोगों को हिरासत में लिया था. पुलिस ने मौके पर सोनू कुमार पिता अशोक प्रसाद समेत पकड़ाये गये कुल 8 लोगों के पास से 12 मोबाइल फोन भी जब्त किया था. छापेमारी अभियान में थाना के एएसआई तरुण कुमार महतो, बाबूलाल चातर एवं पुलिस बल शामिल थे.
थाना प्रभारी श्री चौरसिया ने बताया कि हिरासत में लिये गये एक व्यक्ति को पूछताछ के बाद तथा कोई सबूत नहीं मिलने पर 5 लोगों को थाना से पीआर बांड पर सोमवार को छोड़ दिया गया, जबकी गिरफ्तार 2 लोगों के खिलाफ अवैध तरीके से वेबसाइट के माध्यम से लोगों से ठगी करने के सबूत मिले हैं. गिरफ्तार दोनों आरोपियों के पास से मिले 3 मोबाइल फोन पर वेबसाइट पर लोगों से संपर्क कर महिलाओं एवं लड़कियों की अश्लील तस्वीर पोस्ट कर स्कॉट सर्विस दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का खुलासा हुआ है.
थाना प्रभारी ने बताया कि तापेश्वर महतो उर्फ नीरज के मकान की कीमत 70 लाख रुपये के करीब है. उसके द्वारा एक माह में 12 लाख रुपये का बैंक ट्रांजेक्शन किया गया था. इस बाबत बरकट्ठा थाना में कांड संख्या 226/2020 धारा 420, 485 आईपीसी और 66 सी/67 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
जानकारी हो कि पिछले 2 माह के अंदर साइबर अपराध को लेकर चौथी बार इस प्रकार की कार्रवाई की गयी है. बावजूद इसके यह कार्य प्रखंड के 3-4 पंचायतों में अब भी काफी फल- फूल रहा है. इधर, लोगों में दबे जुबान यह भी चर्चा है कि राजनीतिक संरक्षण के कारण ही हिरासत में लिये गये 6 लोग को 2 दिन में एक- एक कर थाना से ही छोड़ दिया गया है.
Posted By : Samir Ranjan.