18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मयनागुड़ी में मच गयी चीख पुकार, पटना-बरौनी-खगड़िया के रास्ते चलती है 15633 अप बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस

jalpaiguri train accident: यात्रियों में चीख-पुकार मच गयी. ढेर सारे यात्री रोते-धोते मदद के लिए लोगों को पुकार रहे थे.

सिलीगुड़ी: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिला में हुए ट्रेन हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर हादसे की जद में आये यात्रियों में चीख-पुकार मच गयी. ढेर सारे यात्री रोते-धोते मदद के लिए लोगों को पुकार रहे थे. इसी बीच हादसे की जानकारी जंगल की आग की तरह फैली और पास-पड़ोस के लोग भी बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गये. सभी यात्रियों को बचाने में जुट गया. रेल और सामान्य प्रशासन की मदद से शाम करीब साढ़े छह बजे तक घटनास्थल पर लगभग 60 एंबुलेंस पहुंच गये थे.

बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के चलते घायल यात्रियों को बचाव कार्य चला रहे लोगों ने पास के मयनागुड़ी अस्पताल भिजवाने का इंतजाम किया. शाम साढ़े छह बजे तक इस अस्पताल में करीब 20 घायल यात्रियों को भिजवाया गया था. जो ज्यादा गंभीर रूप से घायल लोग मिले, उन्हें जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल में पहुंचाने की व्यवस्था की गयी. इस बीच हादसे की भयावहता को देखते हुए प्रशासन ने नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज को भी हर तरह की आपात सेवा के लिए तैयार रहने का निर्देश जारी कर दिया था.

Also Read: Train Accident: बंगाल ट्रेन दुर्घटना के पीछे साजिश! सिलीगुड़ी रेल पुलिस के बड़े अफसर ने जतायी आशंका

बता दें कि बीकानेर से चलकर पटना-बरौनी-खगड़िया होते हुए गुवाहाटी जाने वाली 15633 बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस गुरुवार की शाम उत्तर बंगाल में मयनागुड़ी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. खबर लिखे जाने तक हादसे में छह लोगों की मृत्यु की बात सामने आयी है. इस बीच बड़े पैमाने पर राहत कार्य चलाने के लिए रेलवे के मालदा, कटिहार और अलीपुरदुआर्स डिविजन से बचाव दल को भेजा गया है.

Also Read: Train Accident: गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस बंगाल में दुर्घटनाग्रस्त, 6 की मौत, ट्रेन में बिहार के 103 लोग

रेल मंत्री ने ट्वीट करके कहा है कि उन्होंने प्रधानमंत्री को भी घटना से अवगत कराया है. इस बीच रेलवे ने हादसे की जद में आये यात्रियों के लिए राहत पैकेज की भी घोषणा की है. मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के भी घटनास्थल पर पहुंचने की संभावना है. अलीपुर दुआर्स के डीआरएम दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि घटना की प्राथमिक जानकारी मिलने के साथ ही कई जगहों से अफसरों की टीमों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया था.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें