गाजियाबाद में किसानों और पुलिसकर्मियों के बीच हाथापाई, एक किसान घायल

गाजियाबाद में किसानों और पुलिसकर्मियों की बीच हाथापाई हो गई. इस दौरान एक किसान चोटिल हो गया. किसान अपनी मांगों को लेकर आवास विकास कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2022 3:45 PM
an image

Ghaziabad News: गाजियाबाद के लोनी में आवास विकास की मंडोला विहार योजना पर 5 साल से बढ़े हुए मुआवजे की मांग को लेकर धरना दे रहे किसान और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का मुक्की हो गई. किसान आवास विकास के कार्यालय के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें रोकने के दौरान पुलिसकर्मियों और किसानों के बीच धक्का-मुक्की और हाथापाई तक हो गई. इस दौरान एक किसान चोट लगने से घायल हो गया.

दरअसल, लोनी में आवास विकास की मंडोला विहार योजना के लिए आवास विकास द्वारा 6 गांव की जमीन अधिग्रहण की गई थी. अधिग्रहण के बाद किसान बढ़े हुए मुआवजे की मांग को लेकर पिछले 5 साल से आवास विकास के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं. किसानों ने कई बार आवास विकास के अधिकारियों से इस संबंध में बातचीत की, लेकिन अभी तक इसका कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया.

Also Read: Ghaziabad News: वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़, गाजियाबाद की श्वेता सहित 12 लोगों की मौत

ऐसे में मंगलवार को किसान इकट्ठे होकर आवास विकास कार्यालय पर पहुंचे. यहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया था, लेकिन किसान आवास विकास कार्यालय में अंदर घुसने के लिए पुलिसकर्मियों से भिड़ गए.

Also Read: UP News: लखनऊ-गाजियाबाद में 48 करोड़ की लागत से स्थापित होगा फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स, प्रस्ताव मंजूर

पुलिसकर्मियों और किसानों के बीच हुई हाथापाई में एक किसान को चोट लग गई, जिससे वह घायल हो गया. किसान अपनी मांगों को लेकर आवास विकास कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं. प्रशासनिक अधिकारी और भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है.

रिपोर्ट- नितिन आशु, गाजियाबाद

Exit mobile version