26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगरा में एसडीएम- डॉक्टर ने अग्नि की जगह भारत माता के लिए फेरे, दूल्हा- दुल्हन सात नहीं आठ वचन निभाएंगे

डॉक्टर खुशबू की शादी आगरा के फतेहाबाद रोड स्थित डी ग्राउंड मरकस में फर्रुखाबाद के अमृतपुर तहसील में तैनात एसडीएम रविंद्र सिंह से हुई है. दोनों ने एक नजीर पेश की है.

आगरा. ताजनगरी आगरा में एक विवाह ऐसा हुआ है कि एसडीएम दूल्हा और डॉक्टर दुल्हन चर्चा में आ गए हैं. इस विवाह में वर- वधू ने शादी में अग्नि के स्थान पर भारत माता को साक्षी मानकर सात फेरे लिए और जीवन भर साथ निभाने के सात वचन की जगह आठ वचन लिए. जहां सभी शादियों में वर- वधू एक दूसरे का साथ निभाने के लिए सात वचन लेते हैं, वही इन्होंने देश और धर्म की रक्षा के लिए आठवां वचन भी लिया.आगरा में इस शादी की खूब चर्चा हो रही है.

सुर्खियां बटोर रही जोड़ी 

जानकारी के अनुसार आगरा के आवास विकास कॉलोनी के रहने वाले डॉक्टर नरेंद्र सिंह अलीगढ़ में जिला आयुर्वेदिक और यूनानी अधिकारी के पद पर तैनात हैं. उनकी बेटी डॉक्टर खुशबू की शादी आगरा के फतेहाबाद रोड स्थित डी ग्राउंड मरकस में फर्रुखाबाद के अमृतपुर तहसील में तैनात एसडीएम रविंद्र सिंह से हुई. रविंद्र भी आगरा के शास्त्रीपुरम निवासी हैं. दोनों की शादी में फेरे की रस्म सबके लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही. शादियों में वर-वधू अग्नि के साथ फेरे लेते हैं, लेकिन यहां अग्नि की जगह भारत माता की तस्वीर के फेरे लिए गए. इसके अलावा उन्होंने सात वचन की जगह 8 वचन लिए और उन्हें निभाने की कसम खाई.

‘ राष्ट्र घटक के रूप में हम तुम को सादर प्रणाम करते हैं ‘

वर वधू की शादी के लिए जो कार्ड छपाए गए थे उसमें भी सात वचन की जगह 8 वचन लेने की बात लिखी गई है. कार्ड पर लिखे आठवें वचन में लिखा है कि “हे सर्वशक्तिमान परमेश्वर हिंदू राष्ट्र घटक के रूप में हम तुम को सादर प्रणाम करते हैं. इस कार्य के लिए हम कटिबद्ध हैं. हमें इस कार्य को पूरा करने को आशीर्वाद दें. हमें ऐसी अजय शक्ति दीजिए कि हमें सारे विश्व में कोई जीत ना सके. हमारी विनय शीलता के आगे सारा विश्व नतमस्तक हो. इस मार्ग को हमने स्वयं चुना है इसे सुगम कर काटो रहित करना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें