13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सियालदह- दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में सेना के जवान ने की फायरिंग, मचा हड़कंप

कोडरमा में आरपीएफ और जीआरपी आरोपी जवान से पूछताछ कर रही हैं. गोली चलाने का आरोप पंजाब के गुरदासपुर जिले के काला अफगाना फतेहगढ़ चूड़ियां निवासी सिख रेजिमेंट के जीडी ग्रेड के जवान हरपिंदर सिंह (41) पिता संगारा सिंह पर लगा है.

धनबाद-गया रेलखंड पर गुरुवार की रात 12313 सियालदह राजधानी एक्सप्रेस में सेना के एक जवान द्वारा फायरिंग करने से हड़कंप मच गया. गोली चलने की घटना के तुरंत बाद रेल प्रशासन हरकत में आ गया. आरोपी आर्मी जवान को कोडरमा स्टेशन पर ट्रेन से उतार कर हिरासत में ले लिया गया है. कोडरमा में आरपीएफ और जीआरपी आरोपी जवान से पूछताछ कर रही हैं. गोली चलाने का आरोप पंजाब के गुरदासपुर जिले के काला अफगाना फतेहगढ़ चूड़ियां निवासी सिख रेजिमेंट के जीडी ग्रेड के जवान हरपिंदर सिंह (41) पिता संगारा सिंह पर लगा है. पूर्व रेलवे सुरक्षा बल के आइजी सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त परम शिव ने बताया कि हरपिंदर सिंह धनबाद से ट्रेन में सवार हुआ था और उसे हावड़ा-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस पकड़ना था. लेकिन वह सियालदह-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में सवार हो गया.

कोच नंबर बी-7 में 63 नंबर सीट पर बैठ गया. वहां पहले से सवार यात्री व उसके बीच कहासुनी शुरू हो गयी. इसी बीच उसने गोली चला दी. हरपिंदर सिंह का टिकट धनबाद से नयी दिल्ली के लिए बुक था. धनबाद से ट्रेन खुलने के कुछ देर बाद ही अचानक उसने रिवाॅल्वर से गोली चला दी. गोली चलते ही हड़कंप मच गया. हालांकि किसी को कोई क्षति नहीं पहुंची. आरोपी जवान ने पूछताछ में खुद-ब-खुद गोली चलने की बात कही है. देर रात तक मामले की जांच जारी थी.

Also Read: Train News: दक्षिण पूर्व रेलवे ने चार स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ाई, कई के बदले रूट, देखें पूरी लिस्ट

नशे की हालत में था जवान

घटना के सबंध में बताया जाता हैं कि हरपिंदर सिंह के पास 12301 हावड़ा नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का टिकट था और वह नशे की हालत में सियालदह राजधानी एक्सप्रेस में धनबाद स्टेशन से सवार हो गया. इधर, ट्रेन खुलने के कुछ मिनटों के अंदर मतारी स्टेशन के पास गलत ट्रेन में सवार होने को लेकर रिटायर्ड आर्मी जवान की टीटीई से बकझक हो गए और उसने आवेश में आकर अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली चला दी. बताया जाता हैं कि रिवाल्वर में 6 गोली लोड थी, जिसमें से उसने एक राउंड फायरिंग कर दी. कोडरमा स्टेशन पर उतारे जाने के बाद कोडरमा आरपीएफ व जीआरपी पुलिस घटना को अंजाम देने वाले रिटायर आर्मी जवान से पूछताछ कर रही है.

आरोपी रिटायर जवान हरपिंदर सिंह गुरदासपुर का रहने वाला है और साल 2019 में सिख रेजीमेंट से हवलदार के पद से रिटायर हुआ हैं. फिलहाल वह धनबाद में किसी कोलयरी में बतौर किसी सिक्युरिटी कंपनी में कार्यरत था. कोडरमा स्टेशन पर उतारे जाने के दौरान भी रिटायर्ड आर्मी जवान शराब के नशे में टूल था. मेडिकल जांच के लिए जाने के दौरान उसने ट्रेन में घटी घटना का जिक्र करते हुए अपनी गलती पर पछतावा भी प्रकट किया. नशे में होने के कारण पूछताछ के दौरान वह सवालो का ठीक-ठीक जवाब भी नहीं दे पा रहा था. उसने मीडिया के सामने स्वीकार किया कि उसने शराब पी रखी थी और उसने अपने लायसेंसी रिवाल्वर से गोली चलाने की घटना को अंजाम दिया हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें