24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Naxal News: गिरिडीह के पीरटांड़ में कैंप कर रहे नक्सलियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन, नक्सल कैंप ध्वस्त

Naxal News|Jharkhand Naxal News|पीरटांड़ के नावासार में 15 लाख के इनामी नक्सली कृष्णा हांसदा और रामदयाल महतो का दस्ता कैंप किया हुआ था. कैंप में उनके दस्ते के कई सदस्य भी मौजूद थे. एक सप्ताह से अधिक समय से ये दोनों नक्सली इस इलाके में कैंप कर संगठन को मजबूत करने पर बल देने का काम कर रहे थे.

Naxal News|Jharkhand Naxal News|गिरिडीह जिला में नक्सलियों के खिलाफ चलाये गये अभियान में पुलिस और सीआरपीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पीरटांड़ के नावासार में सोमवार को नक्सलियों के दस्ते की सूचना पर चलाये गये अभियान में नक्सली साहित्य सहित नक्सलियों के द्वारा इस्तेमाल की जा रही कई सामग्रियों को जब्त किया गया है.

नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान तेज

इसके साथ ही नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान भी तेज कर दिया गया है. हालांकि, पुलिस के आने की सूचना पहले से ही मिल जाने के कारण नक्सली मौके पर अपना सारा सामान छोड़कर भाग निकले. बताया गया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पीरटांड़ के नावासार में नक्सलियों का दस्ता ठहरा हुआ है.

नावासार के जंगल में नक्सलियों का कैंप ध्वस्त

इसी सूचना के बाद इलाके में सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान नावासार के जंगल वाले इलाके में नक्सलियों के एक कैंप को ध्वस्त कर दिया गया. यहां से पुलिस ने 12 पीस कंबल, 25 पैकेट तंबाकू, 30 मीटर वायर, 15 थैले, सोने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली चार पीस बड़ी प्लास्टिक शीट, 5 पैकेट साबुन, काफी संख्या में दवा, एक साउंड बॉक्स, टॉर्च, गुलेल, नक्सल साहित्य, चप्पल आदि सामग्रियां बरामद की हैं.

Also Read: गिरिडीह समेत पांच जिलों में शुरू होगा नक्सल विरोधी अभियान
रामदयाल और कृष्ण हांसदा के दस्ता ने किया था कैंप

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीरटांड़ के नावासार में 15 लाख के इनामी नक्सली कृष्णा हांसदा और रामदयाल महतो का दस्ता कैंप किया हुआ था. इस कैंप में कृष्णा और रामदयाल के साथ उनके दस्ते के कई सदस्य भी मौजूद थे. एक सप्ताह से अधिक समय से ये दोनों नक्सली इस इलाके में कैंप कर संगठन को मजबूत करने पर बल देने का काम कर रहे थे.

नक्सलियों के खिलाफ लगातार चल रहा है ऑपरेशन

पुलिस को इसकी भनक लग गयी और पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ छापामारी अभियान शुरू कर दिया. इसी क्रम में दोनों नक्सली पुलिस के पहुंचने के पूर्व ही मौके पर से भाग निकले. इधर, पुलिस और सीआरपीएफ के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान तेज कर दिया गया है. दोनों नक्सलियों की गिरफ्तारी को लेकर इलाके में लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें