कोलकाता में 3 अगस्त से मिलेगी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, बुजुर्गों-दिव्यांगों को घर में लगेगा टीका
Vaccination in Bengal: फिरहाद हकीम ने कहा है कि 3 अगस्त से कोलकाता में फिर से कोवैक्सीन की दूसरी डोज मिलेगी. कब, कहां और कैसे वैक्सीन दी जायेगी, उसकी सूची निगम की वेबसाइट पर अपलोड की जायेगी.
कोलकाता: पिछले कुछ दिनों की दिक्कतों के बाद अब कोलकाता महानगर में आगामी तीन अगस्त से कोवैक्सीन की दूसरी डोज फिर से मिलने लगेगी. दूसरी ओर, राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वैक्सीन को लेकर नयी रणनीति अपनायी है. इसके तहत स्वास्थ्य विभाग एक दिन में चार लाख लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा है और जिलों को भी प्राथमिकता दी जायेगी.
उधर, ‘टॉक टू केएमसी’ कार्यक्रम के बाद कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के प्रशासक और राज्य के परिवहन मंत्री फिरहाद हकीम ने स्पष्ट कर दिया कि तीन अगस्त से महानगर में फिर से कोवैक्सीन की दूसरी डोज मिलेगी. उन्होंने बताया कि महानगर में कब, कहां और किस तरह से वैक्सीन दी जायेगी, उसकी सूची निगम की वेबसाइट पर अपलोड की जायेगी.
कुछ दिनों से बंद थी कोवैक्सीन की दूसरी डोज
उन्होंने बताया कि तीन अगस्त से शहर के विभिन्न हिस्सों में कोवैक्सीन की दूसरी खुराक दी जायेगी. प्रतिदिन 300 लोगों का टीकाकरण किया जायेगा. फ्री स्ट्रीट में वैक्सीन की दूसरी खुराक 619 लोगों को दी जायेगी. वहीं, स्टार थिएटर में 915 लोगों को व मेयो अस्पताल में दो दिनों में 525 लोगों को दूसरी खुराक दी जायेगी. श्री हकीम ने एक सूची जारी की है कि कैसे शहर के विभिन्न हिस्सों में कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जायेगी.
बुजुर्ग व दिव्यांगों को घर में वैक्सीनेट करेगा निगम
चल-फिर पाने में असमर्थ बुजुर्गों व दिव्यांगों को निगम के स्वास्थ्यकर्मी उनके घर जाकर वैक्सीन देंगे. इसके लिए निगम की ओर से कुछ शर्तें भी रखी गयी हैं.
एक दिन में चार लाख लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य
राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाने की योजना बनायी है. विभाग का लक्ष्य राज्य में एक दिन में चार लाख लोगों का टीकाकरण करना है. अधिकारियों का कहना है कि पर्याप्त संख्या में टीका नहीं होने के कारण शहर को प्राथमिकता दी गयी है.
गौरतलब है कि राज्य में विगत 18 जनवरी को टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया गया था. राज्य काे कम से कम 80 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण करना था. सूत्रों के मुताबिक 28 जुलाई तक राज्य में 29 फीसदी लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण की दर 40 प्रतिशत है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक टीकाकरण के मामले में कोलकाता सबसे ऊपर है. माना जा रहा है कि कोलकाता के 72 फीसदी निवासियों का टीकाकरण हो चुका है.