24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रयागराज: माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड होगा नए आयोग का मुख्यालय, जल्द मिलेंगे अध्यक्ष और सदस्य, जानें पूरा अपडेट

यूपी में टीजीटी पीजीटी अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. नए शिक्षा सेवा चयन आयोग की नियमावली को मंजूरी मिलते ही इसके अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति प्रक्रिया पर काम तेजी से शुरू हो गया है.

योगी सरकार की कैबिनेट से नए शिक्षा सेवा चयन आयोग की नियमावली को मंजूरी मिलते ही इसके अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति प्रक्रिया पर काम तेजी से शुरू हो गया है. एक सप्ताह में अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी होने के साथ ही एक से डेढ़ महीने में इनकी नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है. जानकारी के मुताबिक प्रयागराज का उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड परिसर नए आयोग का मुख्यालय होगा. नए आयोग के अस्तित्व में आते ही सबसे पहले पूरानी लंबित पड़ी शिक्षक भर्ती शुरू कराई जाएगी. प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में विज्ञापन संख्या-51 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों पर भर्ती प्रस्तावित है और अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक (टीजीटी)/प्रवक्ता (पीजीटी) के 4163 पदों पर भर्ती होनी है. इन दोनों भर्तियों के लिए अगस्त-2022 में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए जहां 1.14 लाख आवेदन आए हैं, वहीं टीजीटी/पीजीटी भर्ती के लिए 13 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं. नए आयोग के गठन के बाद अधूरी पड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू होने से लाखों अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिलेगी. उच्च शिक्षा निदेशालय के सूत्रों के मुताबिक नए आयोग का मुख्यालय उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के परिसर में बनाया जाएगा.

इतने दिन में होगी चयन प्रक्रिया

चयन बोर्ड से नए आयोग को भवन हस्तांतरित करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. निदेशालय के सूत्रों ने बताया कि नए आयोग में अध्यक्ष के एक पद और सदस्यों के 12 पदों पर नियुक्ति के लिए एक सप्ताह में विज्ञापन जारी करने की तैयारी है. आवेदन के लिए 21 से 25 दिनों का वक्त दिया जाएगा. इसके बाद सर्च कमेटी आवेदनों की छंटनी करेगी. अध्यक्ष के एक पद के लिए पांच नाम और सदस्य के एक पद के लिए तीन नाम छांटे जाएंगे. यानी सदस्य के 12 पदों के लिए कुल 36 नाम छांटे जाएंगे. बाद में अध्यक्ष पद के लिए छांटे गए पांच में किसी एक को और सदस्य पद के लिए 36 में से 12 लोगों को चयनित किया जाएगा. दिसंबर के अंत या जनवरी की शुरुआत में यह प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है.

प्रदेश के कॉलेजों से शिक्षकों के खाली पदों की मांगी जाएगी सूचना

नए आयोग के अस्तित्व में आने से पहले उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों की सूचना मांगी जाएगी, ताकि नए आयोग के अस्तित्व में आते ही रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नए आयोग को अधियाचन भेजा जाए. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है और जल्द ही महाविद्यालयों के प्राचार्यों और क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया जाएगा. अशासकीय कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के सैकड़ों पद खाली पड़े हैं. नए आयोग के गठन का प्रस्ताव आने के बाद इन पदों की गणना नहीं कराई गई, क्योंकि इन पदों पर भर्ती अब नए आयोग को करनी है. अब तक उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के पास इस भर्ती की जिम्मेदारी थी. उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग और माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को अब नए आयोग में समाहित किया जा रहा है.

Also Read: UP News: रोडवेज की बसों से सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, अब इस उम्र तक की महिलाओं का नहीं लगेगा टिकट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें