धनबाद : 11 अप्रैल को भाजपा की तरफ से आहूत सचिवालय घेराव को लेकर पार्टी ने ताकत झोंक दी है. यहां के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से पार्टी नेता, कार्यकर्ता वाहनों से रांची कूच करेंगे. भाजपा के महानगर जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. रघुवर दास की सरकार ने जो जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई थीं, उन्हें भी रोक दिया गया. लॉ एंड ऑर्डर भी ध्वस्त है.
निकम्मी सरकार के खिलाफ बीजेपी का शंखनाद
भाजपा के महानगर जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि किसान सम्मान निधि पर भी रोक लगायी गयी. उज्ज्वला योजना के चूल्हे पर रोक लगायी गयी. 11 अप्रैल को रांची में सचिवालय घेराव का कार्यक्रम करके इस निकम्मी सरकार के खिलाफ शंखनाद करेगी. धनबाद जिला महानगर के द्वारा इस सचिवालय घेराव कार्यक्रम में धनबाद जिला महानगर से लगभग पांच हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे. इस कार्यक्रम को लेकर संगठन स्तर पर तैयारी पूरी हो चुकी है. पत्रकार वार्ता में जिला उपाध्यक्ष संजय झा, मानस प्रसून, मिल्टन पार्थसारथी, चंद्रशेखर मुन्ना, बृजनंदन शर्मा भी मौजूद थे.
भाजयुमो की समीक्षा बैठक में कई निर्णय
भारतीय जनता युवा मोर्चा धनबाद महानगर की एक बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष अमलेश सिंह की अध्यक्षता में धनसर में हुई. बैठक में हेमंत हटाओ, झारखंड बचाओ के तहत रांची सचिवालय घेराव को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. श्री सिंह ने कहा कि राज्य सरकार के खिलाफ आयोजित कार्यक्रम में धनबाद की सबसे ज्यादा सहभागिता होगी. बैठक में तमाल राय, जयंत सिंह चौधरी, सुमित प्रमाणिक, चेतन शर्मा, रवि मिश्र, अवधेश साव, नित्यानंद मंडल, पिंटू सिंह सहित कई नेता उपस्थित थे.