Jharkhand Panchayat Chunav: गुमला जिले के सिसई, भरनो और रायडीह प्रखंड में प्रथम चरण में चुनाव है. 14 मई को वोटिंग है. वोटिंग को लेकर प्रशासन अलर्ट है. पुलिस ने भी सुरक्षा बढ़ा दी है. प्रथम चरण में रायडीह प्रखंड के कुछ इलाकों में वोटिंग कराना प्रशासन के लिए चुनौती होगा क्योंकि ये इलाका नक्सल प्रभावित है. यहां भाकपा माओवादियों का आना-जाना लगा रहता है. इसलिए पुलिस रायडीह के कुछ इलाकों पर विशेष नजर रखे हुए है.
549 बूथों पर होगा चुनाव
रायडीह प्रखंड के 13 पंचायतों में वोटिंग होगा. इसमें 145 बूथ बनाया गया है. सिसई प्रखंड के 18 पंचायतों में वोटिंग है. यहां 233 बूथ है. वहीं, भरनो प्रखंड में 12 पंचायत में वोटिंग है. यहां 171 बूथ है. प्रथम चरण में कुल 549 बूथ में मतदान होना है. मतदान को लेकर प्रशासन ने 70 बसों व दर्जनों छोटी बड़ी गाड़ी जब्त की है. दूरस्थ कलस्टर में गुरुवार की शाम को ही मतपेटी भेज दी गयी है. वहीं मतदानकर्मियों को शुक्रवार को कलस्टर के लिए रवाना किया जायेगा.
130 छोटी एवं 77 बड़ी वाहन की जरूरत
चुनावी कार्यों में सेक्टर दंडाधिकारियों, एफएसटी, एसएसटी दंडाधिकारियों एवं मतदान कर्मियों को लाने एवं ले जाने के लिए 770 छोटी-बड़ी वाहनों (बोलेरो, सुमो एवं बस) की जरूरत है. जरूरत के हिसाब से वाहनों की संख्या बढ़ भी सकती है. फिलहाल वाहन कोषांग द्वारा 770 छोटी-बड़ी वाहनों को अधिग्रहण किया जायेगा. जिसमें 500 छोटी एवं 270 बड़ी वाहन है. इसमें 10 प्रतिशत वाहन रिजर्व कोटा में रहेगा. वाहन कोषांग से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम चरण में सिसई, भरनो एवं रायडीह प्रखंड के कुल 549 मतदान केंद्रों में होने वाले मतदान के लिए 130 छोटी एवं 77 बड़ी वाहनों की जरूरत है.
मतपेटियों को कलस्टर में भेजा गया
गुमला जिले में चारों चरण में चुनाव के लिए तीन हजार 894 मतपेटी की जरूरत है. लेकिन, गुमला जिला में 5,613 मतपेटी है. 1,947 बूथों में मतदान होगा. प्रशासन ने हर एक बूथ में दो मतपेटी रखने का निर्णय लिया है. इस प्रकार हर एक बूथ में दो मतपेटी रखने पर गुमला जिला के 1947 बूथों के लिए 3,894 मतपेटी की जरूरत है. इस हिसाब से डेढ़ हजार से अधिक मतपेटी अतिरिक्त है. इधर, प्रथम चरण के चुनाव के लिए गाड़ी से सभी मतपेटियों को दूरस्थ क्षेत्र के कलस्टर के लिए भेजा गया. गुरुवार शाम को ही कई कलस्टर में मतपेटी पहुंच गयी है.
गांवों से 38 बूथों की दूरी आठ किमी
बिशुनपुर, रायडीह व चैनपुर प्रखंड के 38 बूथ ऐसे हैं. जिसकी दूरी गांव से आठ किमी है. नक्सल इलाका व शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए प्रशासन ने इन 38 बूथों को अधिक दूरी पर रखा गया है. इसमें बिशुनपुर प्रखंड में बूथ संख्या एक, दो, चार, नौ, 11, 25, 29, 35, 57, 59, 61, 82, 98, 100, 101, 102, 105, 114, 115, 123 व 124 है. वहीं रायडीह प्रखंड में एक बूथ 139 है. जबकि चैनपुर प्रखंड में 80, 81, 80, 90, 91, 105, 106, 107, 108, 109, 111, 112 व 113 बूथ संख्या है.
गुमला के इन प्रखंड में पहले चरण के उम्मीदवार
प्रखंड : वार्ड सदस्य : पंचायत समिति : मुखिया : जिला परिषद
भरनो : 171 : 39 : 62 : 08
सिसई : 182 : 47 : 93 : 06
रायडीह : 79 : 22 : 88 : 04
Also Read: गांव की सरकार : पहले चरण के चुनाव का थमा शोर, अब डोर टू डोर पर जोर, पोलिंग पार्टियों की हुई रवानगी
रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला.