धनबाद : राहुल गांधी की न्याय यात्रा के दौरान बिल्डिंगों पर तैनात रहेंगे सुरक्षा बल
पुलिस ने न्याय यात्रा का रोड मैप तैयार कर रखा है. गोविंदपुर से लेकर बैंक मोड़ की ओर जाने वाली सड़क की दोनों तरफ जितनी भी ऊंची बिल्डिंग, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और घर हैं, सभी की लिस्टिंग की जा रही है.
धनबाद : कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान चार फरवरी को धनबाद में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. यात्रा के क्रम में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी तीन फरवरी को धनबाद जिले में प्रवेश करेंगे. श्री गांधी का पूर्वी टुंडी में रात्रि विश्राम और अगले दिन पदयात्रा, रोड शाे और सभा का कार्यक्रम है. पुलिस पूर्वी टुंडी से लेकर यात्रा मार्ग, बैंक मोड़ और बोकारो जिला में प्रवेश तक की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रही है. चार फरवरी को ही शहर के गोल्फ ग्राउंड में प्रत्येक साल की तरह इस वर्ष भी झामुमो का स्थापना दिवस कार्यक्रम होना है. पार्टी उसकी तैयारी में जुटी है. कार्यक्रम में झामुमो के सभी वरिष्ठ राजनेता मौजूद होंगे. प्रशासन इस कार्यक्रम में भी सुरक्षा को लेकर तैयारी कर रहा है.
ऊंची बिल्डिंग से लेकर कट रोड पर तैनात रहेगी पुलिस
पुलिस ने न्याय यात्रा का रोड मैप तैयार कर रखा है. गोविंदपुर से लेकर बैंक मोड़ की ओर जाने वाली सड़क की दोनों तरफ जितनी भी ऊंची बिल्डिंग, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और घर हैं, सभी की लिस्टिंग की जा रही है. जिस दिन राहुल गांधी की यात्रा इस मार्ग से गुजरेगी, पुलिस के जवान सभी बिल्डिंगों पर तैनात किये जायेंगे. मुख्य सड़क से जुड़ने वाली गली-मुहल्लाें व मार्केट की सड़कों की बैरिकेडिंग की जायेगी. चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात होंगे. राहुल गांधी के आने से लगभग दो घंटे पहले ही पूरा मार्ग बंद कर दिया जायेगा.
रोड शो के दौरान विशेष सुरक्षा व्यवस्था : राहुल गांधी के रोड शो के दौरान विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी. श्रमिक चौक से बैंक मोड़ जेपी चौक तक पैदल रोड शो प्रस्तावित है. बैंक मोड़ में आमसभा होनी है. इस दौरान सड़क पूरी तरह ब्लॉक कर दी जायेगी.