West Bengal : गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा चाक चौबंद, आज तैनात रहेंगे 2500 अतिरिक्त पुलिसकर्मी

कोलकाता के विभिन्न इलाकों में 13 क्यूआरटी वैन की मदद से गश्त लगायी जा रही है. सिर्फ रेड रोड में ही तीन क्यूआरटी वैन तैनात हैं. रेड रोड और आसपास के इलाकों में 10 बंकर व 10 वॉच टावर की मदद से पुलिसकर्मी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं.

By Shinki Singh | January 26, 2024 8:01 AM

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : पश्चिम बंगाल में गणतंत्र दिवस (Republic Day) के अवसर पर आज रेड रोड पर आयोजित होनेवाली परेड के लिए कोलकाता में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. सड़क से लेकर जलमार्ग तक, हर तरफ पुलिस की कड़ी निगरानी है. कोलकाता पुलिस की तरफ से पूरे महानगर में सुरक्षा के लिए 2,500 अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं. कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) संतोष पांडेय ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से गणतंत्र दिवस पर रेड रोड को 17 जोन और 125 सेक्टर में बांटा गया है. प्रत्येक जोन की सुरक्षा में 22 डिप्टी कमिश्नर रैंक के अधिकारी तैनात रहेंगे. 42 असिस्टेंट कमिश्नर रैंक के अधिकारियों को भी तैनात किया गया है.

17 जोन व 125 सेक्टर में बंटी होगी रेड रोड की सुरक्षा व्यवस्था

कोलकाता के विभिन्न इलाकों में होटल से लेकर लॉज की औचक निगरानी हो रही है. नाका प्वाइंट पर पुलिसकर्मी वाहनों की तलाशी ले रहे हैं. किसी भी व्यक्ति पर संदेह होने पर तुरंत उसके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. लालबाजार सूत्रों के अनुसार गुरुवार से ही महानगर के विभिन्न इलाकों में 13 क्यूआरटी वैन की मदद से गश्त लगायी जा रही है. सिर्फ रेड रोड में ही तीन क्यूआरटी वैन तैनात हैं. रेड रोड और आसपास के इलाकों में 10 बंकर व 10 वॉच टावर की मदद से पुलिसकर्मी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं.

Also Read: West Bengal : केंद्र की सरकार बंगाल के महापुरुषों को कर रही है तिरस्कार : ममता बनर्जी
पर्यटन स्थलों पर सफेद पोशाक में पुलिस की टीम रख रही है नजर

महानगर में स्थानीय थाने के अलावा लालबाजार की तरफ से 12 अतिरिक्त मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग यूनिट और रिवर ट्रैफिक पुलिस की सात टीमें लगातार गश्त लगा रही हैं. पूरे महानगर में 51 पीसीआर वैन में पुलिसकर्मी गश्त लगा रहे हैं. 10 विभिन्न जगहों पर पुलिस असिस्टेंट बूथ पर पुलिसकर्मी तैनात हैं. आठ एचआरएफएस की टीम विभिन्न इलाकों में गश्त लगा रही है. महागनर के 50 स्थलों पर नाका चेकिंग की जा रही है. महानगर के विभिन्न शॉपिंग मॉल, मार्केट प्लेस, दार्शनिक स्थल, मेट्रो स्टेशन व पर्यटन स्थलों पर सुबह से ही सफेद पोशाक में पुलिस की टीम नजर रख रही है.

Also Read: लोकसभा चुनाव से पहले टीएमसी के आगे कांग्रेस ने टेके घुटने? ममता बनर्जी के ऐलान के बाद जयराम रमेश ने कही ये बात

Next Article

Exit mobile version