देवी के दर्शन कर पर्चा लिखा ‘ मुझे माफ कर दो ‘ और ट्रेन के आगे लेट गया व्यापारी, कपड़ा कारोबारी ने ऐसे दी जान
रेलवे स्टेशन पर माता के दर्शन किये फिर पर्चा पर लिखा' मुझे माफ कर दो' और ट्रेन के आगे लेट गया. शहर के प्रमुख बाजार में जिस व्यापारी की कपड़ा की दुकान थी उसके आत्महत्या का लाइव वीडियो दिल को दहला देने वाला है.
आगरा. राजमंडी रेलवे स्टेशन पर एक व्यापारी ने गतिमान एक्सप्रेस के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. व्यापारी ने मौत से पहले सुसाइड नोट लिखा था. उसने लिखा है कि ‘ मुझे माफ कर दो’. हरीश देवनानी निवासी कमला नगर नटराजपुरम कपड़े का व्यापार करता था. सुभाष बाजार में हरीश की कपड़े की दुकान थी. जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बुधवार को मृतक युवक के परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया.
आत्महत्या रेलवे के कैमरे में कैद, वीडियो सामने आया
मंगलवार की शाम को आगरा के राजा मंडी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पर हरीश देवनानी के ट्रेन के आगे लेटने का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. आगरा के रहने वाले हरीश देवनानी ने आत्महत्या से पहले राजा मंडी स्टेशन पर स्थित चामुंडा देवी मंदिर के दर्शन किए. इसके बाद जैसे ही प्लेटफार्म नंबर एक पर गतिमान एक्सप्रेस अपनी निर्धारित स्पीड से पहुंची, वह रेल की पटरी पर कूदा और लेट गया. तेज रफ्तार गतिमान एक्सप्रेस उसके शरीर के कई टुकड़े करते हुए गुजर गयी. हरीश के दो बच्चे हैं , एक लड़का और एक लड़की है.
पुलिस ने कहा, हत्या का कारण अभी पता नहीं
जीआरपी राजा मंडी चौकी इंचार्ज दिलीप ने बताया कि मंगलवार की शाम को हरीश ने गतिमान ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर ट्रेन निकलने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं युवक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें युवक ने लिखा है ‘ मुझे माफ कर दो’. हालांकि युवक द्वारा की गई आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. चर्चा है कि युवक अवसाद में चल रहा था जिसकी वजह से उसने आत्महत्या की.