सीमा हैदर को एटीएस ने हिरासत में लिया, आईबी के इनपुट पर हुई कार्रवाई, पाक सेना में हैं चाचा और भाई
पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर और सचिन मीणा का पबजी खेलते हुए संपर्क हुआ था. धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया. प्यार इतना परवान चढ़ा कि सीमा अपनी जायदाद बेचकर नेपाल के रास्ते इंडिया आ गयी. कुछ दिन पहले ग्रेटर नोएडा में उसके रहने का खुलासा हुआ था.
लखनऊ: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और सचिन मीणा की कहानी में ब्रेक लग गया है. आईबी के इनपुट के बाद अब एटीएस ने सीमा को हिरासत में लिया है. इसके साथ ही सचिन मीणा और उसके पिता नेत्रपाल को भी हिरासत में लिया गया है. तीनों से पूछताछ की जा रही है. नेपाल सीमा पार करके ग्रेटर नोएडा पहुंची सीमा हैदर पर पाकिस्तानी जासूस होने की आशंका जतायी जा रही है.
आईएसआई से संपर्क की पड़ताल
सूत्रों के अनुसार ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा स्थित सचिन मीणा के घर एटीएस पहुंची थी. उसके साथ स्थानीय पुलिस भी थी. एटीएस ने सीमा को हिरासत में लिया और वहां से निकल गयी. जबकि सचिन व उसके पिता को भी पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया है. आईबी से इनपुट मिला है कि सीमा हैदर का चाचा पाकिस्तान आर्मी में सूबेदार है और उसका भाई सैनिक है. इसलिये यह आशंकता व्यक्त की जा रही है कि सीमा पाकिस्तानी जासूस भी हो सकती है. वह भारत में किसी खास मकसद से आयी है.
Also Read: सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी पर यूपी एटीएस को नहीं यकीन, सुरक्षा में इजाफा, गुलाम हैदर ने कही ये बात…
सीमा की खंगाली जा रही कुंडली
सीमा हैदर के बारे में अभी तक जो इनपुट मिले हैं, संदेह पैदा करते हैं. कक्षा पांच तक पढ़ी महिला कंप्यूटर चलाना जानती है. अंग्रेजी के शब्द भी धड़ल्ले से बोलती है. पबजी खेलते हुए कैसे वह सचिन में संपर्क में आयी और फिर तीन देशों से होते हुए इंडिया पहुंच गयी. इसी आधार सीमा के फोन की डिटेल खंगाली जा रही है. साथ ही पाकिस्तान में उसके संपर्कों को भी चेक किया जा रहा है.
अपडेट हो रही है….