UP Election 2022 : जेल में बंद दस्यु सुंदरी सीमा लड़ेंगी विधानसभा चुनाव, इस सीट से भरेंगी पर्चा
कानपुर जेल में बंद दस्यु सुंदरी सीमा यादव ने विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है. सीमा यादव ने कहा कि वह जेल से ही निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी भी मैदान में उतर रहे हैं और सीट की दावेदारी में लगे हुए हैं. इसी बीच कानपुर की जेल में बंद दस्यु सुंदरी सीमा यादव ने भी विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. सीमा यादव ने कहा है कि वो जेल से ही कानपुर देहात की सिकंदरा विधान सभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी.
पत्रकार वार्ता में चुनाव लड़ने का किया एलान
कानपुर जेल से पेशी पर आई दस्यु सुंदरी सीमा यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वह जेल से ही सिकंदरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी. सीमा ने पत्रकार वार्ता में योगी सरकार को भी घेरा. उन्होंने ठोंको नीति को गलत बताते हुए योगी सरकार की जमकर आलोचना की.
Also Read: UP Chunav 2022: कानपुर से फूंकेंगे पीएम मोदी चुनावी बिगुल? मध्य यूपी और बुंदेलखंड पर बीजेपी की नजर
बता दें कि दस्यु सुंदरी सीमा यादव कानपुर की जेल में एक हत्या के मामले में बंद हैं. उनका डेढ़ दशक पहले चम्बल के बीहड़ों में डंका बजता था.
Also Read: Kanpur News: UP में विकास कार्यों की रैंकिंग में कानपुर 31वें स्थान पर, इन जिलों का नहीं सुधरा हाल
कई दलों ने पार्टी में शामिल करने का दिया प्रस्ताव
दस्यु सुंदरी सीमा से चुनाव लड़ने के लिए लोक जनशक्ति पार्टी, समाजवादी पार्टी, ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी जैसे दलों ने संपर्क किया है, लेकिन सीमा का कहना है कि वो निर्दलीय ही लड़ेंगी.
इन सीटों से लड़ चुकी हैं विधानसभा और लोकसभा चुनाव
दस्यु सुंदरी सीमा यादव 2017 में सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ चुकी हैं. इस बार 2022 में भी वह सिकंदरा सीट से चुनाव लड़ेंगी. सीमा 2019 में भदोही लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़ चुकी हैं.
रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर