Loading election data...

हावड़ा से 145 किलोग्राम गांजा और मदारीहाट से 10 हजार फेंसिडील कप शिरप की बोतलें जब्त

बुधवार को कस्टम्स विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि दूसरे राज्य से फेंसिडील की बड़ी खेप मदारीहाट इलाके से रास्ते से तस्करी होनेवाली है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 23, 2023 12:05 PM
an image

Customs Department: कस्टम्स विभाग ने राज्य के दो अलग जगहों पर अभियान चलाकर भारी मात्रा में फेंसिडील व गांजा जब्त किया है. सूत्रों के अनुसार, गत मंगलवार को कस्टम्स विभाग (पी एंड आइ) सीसी(पी), वेस्ट बंगाल के अधिकारियों को मुखबिरों से पता चला कि हावड़ा में ड्रग्स की बड़ी खेप की तस्करी होनेवाली है. सूचना मिलते ही कस्टम्स विभाग के अधिकारियों ने हावड़ा के अलग-अलग जगहों पर अभियान चलाया. अभियान के दौरान एक संदिग्ध कार को जांच के लिए रोका गया.

कार की डिक्की से प्लास्टिक के कई पैकेट बरामद किये गये, जिनमें गांजा रखे हुए थे. गांजा का कुल परिमाण करीब 145 किलोग्राम बताया गया है. इसके अलावा अलग-अलग राज्यों के वाहनों के नंबर प्लेट भी बरामद किये गये हैं. इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि गांजा कहां से लाया गया और इसकी सप्लाई कहां होने वाली थी. अन्य घटना, अलीपुरदुआर के मदारीहाट इलाके में हुई.

बुधवार को कस्टम्स विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि दूसरे राज्य से फेंसिडील की बड़ी खेप मदारीहाट इलाके से रास्ते से तस्करी होनेवाली है. सूचना के आधार पर मदारीहाट के अलग-अलग जगहों पर कस्टम्स विभाग ने वाहनों की तलाशी अभियान शुरू किया. इस दौरान एक ट्रक को जांच के लिए रोका गया, तलाशी के दौरान ट्रक में फेंसिडील की 10 हजार बोतलें मिलीं, जिनकी कीमत करीब 27.5 लाख रुपये आंकी गयी है.

Also Read: पश्चिम बंगाल में शुरू हुई पंचायत चुनाव की प्रक्रिया, आयोग ने जिलाधिकारियों से मांगी प्रस्तावित बूथों की सूची

इस मामले में एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. आशंका जतायी जा रही है कि मदारीहाट के रास्ते फेंसिडील की तस्करी बांग्लादेश में होनेवाली थी. हालांकि. इस मामले के हर पहलुओं की जांच जारी है.

Also Read: हावड़ा के बजरंगबली लोहा मार्केट के पास स्क्रैप काटते वक्त धमाका, छह मजदूर घायल, 4 की हालत गंभीर

Exit mobile version