Selfiee Leak: अक्षय कुमार की फिल्म ‘सेल्फी’ ऑनलाइन लीक, इन टोरेंट साइट्स से डाउनलोड कर रहे लोग
Selfiee Moive Leak: अक्षय कुमार, इमरान हाशमी स्टारर सेल्फी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. लोग बड़े पर्दे पर अक्षय-इमरान की जोड़ी को देखकर काफी खुश हैं. हालांकि रिलीज के कुछ घंटे बाद ही फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है. यूजर्स टोरेंट साइट्स से डाउनलोड कर रहे हैं.
Selfiee Moive Leak: अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म सेल्फी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को समीक्षकों से अच्छी रेटिंग मिली है. ये पहली बार है, जब अक्षय और इमरान ने किसी फिल्म के लिए साथ काम किया है. अब, सेल्फी जिसमें डायना पेंटी और नुसरत भरुचा भी हैं, रिलीज के कुछ घंटों बाद ही पायरेसी का निशाना बन गई. सेल्फी के ऑनलाइन लीक होने से इसके बिजनेस पर खासा असर पड़ सकता है.
सेल्फी फिल्म हुई लीक
सेल्फी रिलीज होने के कुछ घंटों बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई है. कथित तौर पर, यह पाइरेसी दिग्गजों द्वारा ऑनलाइन लीक किया गया है और फिल्मीजिला, मूवीरुलेज आदि जैसी विभिन्न टोरेंट साइटों पर एचडी प्रिंट में मुफ्त डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. इस बीच, यह स्पष्ट है कि पायरेसी के खिलाफ कड़े कदम उठाने के बावजूद, पायरेसी पर अंकुश लगाने के मनोरंजन उद्योग के प्रयास व्यर्थ जा रहे हैं. इससे पहले शाहरुख खान की पठान, भेडिया, और अमिताभ बच्चन की उंचाई जैसी बड़ी फिल्में, भी पायरेसी का शिकार हो चुकी है.
सेल्फी फिल्म के बारे में
सेल्फी राज मेहता द्वारा निर्देशित और धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित एक कॉमेडी, पारिवारिक ड्रामा फिल्म है. यह 2019 की मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस का आधिकारिक रीमेक है, सेल्फी में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के साथ डायना पेंटी और नुसरत भरूचा मुख्य भूमिका में हैं. इसी बीच, अक्षय कुमार ने कुल 184 तस्वीरें लेते हुए तीन मिनट में सबसे अधिक सेल्फी लेने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. 168 का पिछला रिकॉर्ड जेम्स स्मिथ का था. अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्हें फैंस के साथ सेल्फी लेते हुए देखा जा सकता है.
Also Read: Selfiee Movie Review: अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की ‘सेल्फी’ है एंटरटेनमेंट से भरपूर
अक्षय की फिल्म को पसंद कर रहे लोग
एक ट्विटर यूजर ने सेल्फी को रिव्यू देते हुए लिखा, अभी-अभी सेल्फी देखना खत्म किया. पारिवारिक मनोरंजन. यह एक फिल्म नहीं है यह एक फैन फिल्म है. बहुत क्लीन स्टोरी और राज मेहता के साथ कॉमेडी ट्विस्ट शानदार था. गाने जितने रिलीज हैं उसके आधे भी नहीं फिल्म मैं वो एक प्लस पॉइंट है. सीधी-सादी कहानी है मुझे बहुत सही लगी. एक अन्य यूजर ने लिखा, सेल्फी रिव्यू पॉजिटिव है. राज मेहता ने अच्छी फिल्म बनाई है.