एरियल सर्वे से चक्रवात से निपटने की तैयारियां का जायजा, नावों और जहाजों को सुरक्षित जगहों पर रखने के आदेश
कोलकाता: राज्य में 26 मई को आने वाले चक्रवाती तूफान यास को लेकर राज्य सरकार और दक्षिण 24 परगना जिला प्रशासन काफी सतर्कता बरत रहा है. जिससे सुपर साइक्लोन के दौरान कम नुकसान हो और किसी की जान न जाए. यही कारण है कि रविवार को कई इलाकों का एरियल सर्वे करके साइक्लोन से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया गया. प्रिंसिपल सेक्रेटरी वरुण राय, दक्षिण 24 परगना के डीएम डॉ. पी. उलगानाथन ने एरियल सर्वे करके जानकारी ली.
कोलकाता: राज्य में 26 मई को आने वाले चक्रवाती तूफान यास को लेकर राज्य सरकार और दक्षिण 24 परगना जिला प्रशासन काफी सतर्कता बरत रहा है. जिससे सुपर साइक्लोन के दौरान कम नुकसान हो और किसी की जान न जाए. यही कारण है कि रविवार को कई इलाकों का एरियल सर्वे करके साइक्लोन से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया गया. प्रिंसिपल सेक्रेटरी वरुण राय, दक्षिण 24 परगना के डीएम डॉ. पी. उलगानाथन ने एरियल सर्वे करके जानकारी ली.
Also Read: यास का डर और बंगाल अलर्ट, सुंदरवन में तटबंधों की मरम्मत जारी, अनहोनी से बचने की हर तैयारी
एरियल सर्वे में आला अधिकारियों के साथ सुंदरवन एसपी भास्कर मुखर्जी और एडीएफ मरीन जयंत प्रधान भी मौजूद थे. उन्होंने राज्य के तटवर्ती इलाकों जैसे गंगासागर, बकखाली, जी प्लाट, गोसाबा, उत्तर 24 परगना जिले के हिंदलगंज, हल्दिया और पूर्व मेदिनीपुर जिले के दीघा इलाके का एरियल सर्वे किया. एरियल सर्वे के आधार पर जिले के डीएम उलगानाथन ने आपदा विभाग से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को बचाव कार्य को और तेज गति से करने का आदेश दिया.
चक्रवात को लेकर 19 मई से ही जिला प्रशासन ने लोगों को जागरूक करने के लिए माइकिंग, एरियल पेट्रोलिंग और तटबंधों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया था. इसके लिए पुलिस, फिशरी विभाग, कोस्टल गार्ड्स और प्रशासन के अन्य विभाग लगातार जागरूकता फैला रहे हैं. मछुआरों को 24 मई से पहले नदियों से ट्रॉलर और जहाजों को हटाने का आदेश दिया गया था. इसके बावजूद फ्रेजरगंज, गोसाबा और पाथेरप्रतिमा में छोटे जहाज और छोटी नाव नदियों में मछली पकड़ने के लिए दिखे. सभी जहाजों और नावों को जल्द से जल्द सरक्षित स्थानों में पहुंचाने का आदेश दिया गया है. पूरी कोशिश चक्रवात से होने वाले किसी नुकसान को टालने की है.