बंगाल में सीएए पर बोले बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय, शरणार्थियों को नागरिकता देने का काम जनवरी से होगा शुरू

कोलकाता : भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि संशोधित नागरिकता कानून के तहत शरणार्थियों को नागरिकता देने का काम जनवरी 2021 से शुरू हो सकता है. इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार शरणार्थियों के प्रति हमदर्दी नहीं रखती है. उत्तर 24 परगना जिले में शनिवार को आर नोय अन्याय यानी अन्याय और नहीं अभियान का आयोजन किया गया था. इसी दौरान उन्होंने ये बातें पत्रकारों के साथ बातचीत में कहीं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2020 10:39 AM

कोलकाता : भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि संशोधित नागरिकता कानून के तहत शरणार्थियों को नागरिकता देने का काम जनवरी 2021 से शुरू हो सकता है. इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार शरणार्थियों के प्रति हमदर्दी नहीं रखती है. उत्तर 24 परगना जिले में शनिवार को आर नोय अन्याय यानी अन्याय और नहीं अभियान का आयोजन किया गया था. इसी दौरान उन्होंने ये बातें पत्रकारों के साथ बातचीत में कहीं.

Also Read: तृणमूल विधायक हत्या मामले में CID के चार्जशीट में मुकुल राॅय का आया नाम, बीजेपी ने बतायी राजनीतिक साजिश

भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सीएए के तहत शरणार्थियों को नागरिकता देने की प्रक्रिया अगले साल जनवरी से शुरू हो जायेगी. उन्होंने कहा कि जैसा कि मालूम है कि केंद्र सरकार ने सीएए को पड़ोसी देशों से हमारे देश आए उत्पीड़ित शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिए पारित किया था. इस दौरान उन्होंने बंगाल की तृणमूल कांग्रेस की सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बंगाल सरकार शरणार्थियों से हमदर्दी नहीं रखती.

Also Read: शुभेंदु के पार्टी छोड़ने से गुस्से में अतिन, बोले- हो रही है घुटन महसूस, टीम पीके पर भी साधा निशाना

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version