Aligarh: वरिष्ठ मतदाता दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कलक्ट्रेट सभागार में शतायु मतदाता केला देवी, एच सी लाल, कुंअर पाल सिंह, शेरपाल सिंह, मिहीलाल, सावित्री देवी को शॉल ओढ़ाकर, माल्यार्पण कर मिष्ठान एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेषित प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया.
डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने देश की निर्वाचन प्रक्रिया में वरिष्ठ मतदाताओं के निरंतर योगदान के लिए कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि आयोग को अत्यधिक खुशी हो रही है कि आप सभी ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेकर भारतीय लोकतंत्र को सुदृढ़ करने के अपने जोश एवं समर्पण से आपने देश के युवाओं के लिए एक उदाहरण स्थापति किया है. आपके जैसे उत्तरदायी ज्येष्ठ मतदाताओं के कारण ही हम एक लोकतंत्र के रूप में दुनिया में फल-फूल रहें हैं और आगे बढ़ रहें हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने निर्वाचन आयोग की बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि आप सभी बदलते समय, सामाजिक-राजनीतिक-आर्थिक समीकरण और देश में प्रौद्योगिकी के क्रम विकास के साक्षी हैं. आप सभी वरिष्ठ मतदाता निर्वाचन प्रक्रिया को सुदृढ़ करने और निर्वाचनों को सही मायनों में स्वतंत्र, निष्पक्ष, समावेशी, सुगम और सहभागी बनाने के लिए आयोग के निरंतर प्रगतिशील तंत्र के भी साक्षी हैं.
आपने बीते समय में विभिन्न चुनावों के दौरान अपना वोट डालकर, अपनी सरकार का विकल्प तय करनें में अपने एक वोट के मूल्य का वास्तविक अर्थ सिद्ध किया है. आयोग राष्ट्र के प्रति लोकतांत्रिक कर्तव्य को पूरा करने के लिए आपमें से प्रत्येक की शक्ति सामर्थ्य और दृढ़ निश्चय का अभिनंदन करता है.
Also Read: अलीगढ़: नसीरुद्दीन शाह की बेटी को मिला जन्म प्रमाण पत्र, तीन माह के जद्दोजहद के बाद नगर निगम ने किया जारी
उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों (80+ आयु वर्ग) और दिव्यांग मतदाताओं ( 40% और अधिक निःशक्तता) की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने व्हीलचेयर, रैंप, स्वयंसेवकों, आने-जाने की निःशुल्क परिवहन सुविधाओं, कतार रहित मतदान जैसी कई नई सुविधाओं की व्यवस्था की है. इतना ही नहीं, इसके अतिरिक्त, आप फॉर्म 12 घ भरकर अपने घर में बैठे-बैठे मतदान कर सकते हैं.
आप आवश्यक सुविधाओं का लाभ उठाकर अपना मत डालें और युवा मतदाताओं को अपने संवैधानिक कर्तव्यों को पूरा करने के लिए प्रेरित करते रहें. इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मीनू राणा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज कुमार,सूचना अधिकारी संदीप कुमार, अपर नगर मजिस्ट्रेट सहित निर्वाचन कार्मिक एवं कलक्ट्रेट पटल कार्मिकों ने भी उपस्थित रहकर वरिष्ठ मतदाताओं के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की.