पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य कोरोना वायरस से संक्रमित, पत्नी अस्पताल में भर्ती
77 वर्षीय बुद्धदेव भट्टाचार्य की पत्नी मीरा भी कोरोना से संक्रमित हैं. वह अस्पताल में भर्ती हैं.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं. चिकित्सकों की सलाह पर श्री भट्टाचार्य घर पर ही कोरेंटिन (पृथकवास) में रह रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि 77 वर्षीय बुद्धदेव भट्टाचार्य की पत्नी मीरा भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और उन्हें मंगलवार की शाम को शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
सूत्र ने बताया कि बुद्धदेव भट्टाचार्य, उनकी पत्नी और उनके तीमारदार के नमूने लिये गये थे और वे कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं. उन्होंने बताया कि ‘मेडिकल बोर्ड’ ने पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी मीरा भट्टाचार्य के अस्पताल में भर्ती होने की पुष्टि की है. सूत्र ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री अपने घर पर चिकित्सकों की निगरानी में हैं.
बंगाल में कोरोना वायरस के संक्रमण से पिछले साल कई मंत्रियों की मौत हो गयी थी. पिछले सप्ताह तृणमूल सुप्रीमो एवं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भाई असीम बनर्जी की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो गयी, जबकि मुख्य सचिव आलापन बंद्योपाध्याय के भाई और वरिष्ठ पत्रकार अंजन बनर्जी की भी मौत हो गयी.
प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 19,428 नये मामले सामने आये तथा इस दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 145 और मरीजों की मौत हो गयी. स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की जानकारी दी. बुलेटिन के मुताबिक 19,428 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 11,71,861 हो गयी.
स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि राज्य में कोविड-19 के 145 और मरीजों की मौत होने से इस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 13,576 हो गयी है. पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 19,050 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए हैं और राज्य में अब तक 10,26,492 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. बंगाल में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,31,793 है.
Also Read: लंबे चुनावी अभियान से बंगाल के ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़े कोरोना महामारी के मामले : विशेषज्ञ
Posted By: Mithilesh Jha