West Bengal News: तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय अस्पताल में भर्ती

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है. बेचैनी की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2023 10:32 AM

कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय को बेचैनी की शिकायत के बाद शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पूर्व रेल मंत्री रॉय तंत्रिका संबंधी रोग से पीड़ित हैं. उन्हें रविवार रात तबीयत बिगड़ने के बाद एक निजी अस्पताल ले जाया गया.

अधिकारी ने बताया कि रॉय की हालत अब ‘‘स्थिर’’ है और अभी वह चिकित्सकों की निगरानी में हैं. रॉय ने पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में कृष्णानगर उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर 2021 का विधानसभा चुनाव जीता था और उसी साल जून में वह सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

अस्पताल में मुकुल रॉय को कराया गया भर्ती

मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांशु ने उनकी तबियत की जानकारी देते हुए बताया कि ‘पपा को लंबे समय से न्यूरोलॉजिकल समस्या है. कभी-कभी सिर में पानी जमा हो ता है. इसकी वजह से कई बार शरीर का संतुलन बिगड़ने लगता है. उनका इलाज न्यूरोसर्जन की देख रेख में उनका इलाज चल रहा है. रविवार को सुबह उनकी तबियत बिगडड गई थी पर रात में उनकी सेहत और गिरते चली गई. जिसके बाद बिना कोई जोखिम लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती करने का फैसला किया गया. अभी उनकी तबियत स्थिर बनी हुई है और हो सकता है कि मंगलवार को उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी मिल जाए.

Next Article

Exit mobile version